Bajaj Bikes: अगस्त 2023 में बजाज ऑटो के दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 20 प्रतिशत घटकर 2,85,031 यूनिट रह गई. इसमें भारतीय बाजार की बिक्री और निर्यात शामिल है.
Trending Photos
Bajaj Bike Sales: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की अगस्त में कुल बिक्री सालाना आधार पर 15 प्रतिशत घटकर 3,41,648 यूनिट रह गई जबकि कंपनी ने अगस्त 2022 में 4,01,595 यूनिट्स की बिक्री की थी. बजाज ऑटो लिमिटेड की ओर से जारी बयान के अनुसार, घरेलू बाजार में अगस्त 2022 में बेची गई 2,56,755 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने (अगस्त 2023) कुल घरेलू बिक्री 20 प्रतिशत गिरकर 2,05,100 यूनिट्स रह गई.
बाइक्स की बिक्री घटी
यानी, कंपनी की कुल बिक्री 15 प्रतिशत घटी जबकि भारतीय बाजार में कुल बिक्री 20 प्रतिशत हुई है. इसके साथ ही, पिछले महीने (अगस्त 2023) दोपहिया वाहनों (इनमें बाइक्स हैं) की कुल बिक्री 20 प्रतिशत घटकर 2,85,031 यूनिट रह गई, जो अगस्त 2022 में 3,55,625 यूनिट्स थी.
दोपहिया वाहनों का निर्यात बढ़ा
हालांकि, अगस्त 2023 में कंपनी का दोपहिया वाहनों का निर्यात 2 प्रतिशत बढ़ा है और यह 1,24,211 यूनिट्स पर पहुंच गया है जबकि पिछले साल इसी महीने (अगस्त 2022) में 1,21,787 यूनिट्स का निर्यात हुआ था. हालांकि, अगर कंपनी के प्रोडक्ट्स के ओवरऑल एक्सपोर्ट की बात करें तो उसमें गिरावट दर्ज की गई है.
कुल निर्यात घटा
बजाज ऑटो लिमिटेड की ओर से बताया गया कि अगस्त में उसका कुल वाहन निर्यात सालाना आधार पर 6 प्रतिशत गिरकर 1,36,548 यूनिट रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि (अगस्त 2022) में 1,44,840 यूनिट थी.
बजाज ऑटो का मुनाफा
जुलाई में घरेलू वाहन विनिर्माता बजाज ऑटो की ओर से बताया गया था कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (जो जून में समाप्त हुई) का एकल शुद्ध लाभ 42 प्रतिशत बढ़कर 1,665 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने बयान में अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ 1,173 करोड़ रुपये रहा था.