Advertisement
trendingPhotos1032744
photoDetails1hindi

दिखने में कातिल है Ferrari की तूफानी रफ्तार वाली सुपरकार, 2.85 सेकंड में पकड़ती है 100 की रफ्तार

बेहद तेज रफ्तार और शानदार कारों के लिए मशहूर फरारी ने हाल में अपनी नई स्पोर्ट्स कार फरारी डेटोना SP3 पेश की है जिसकी तूफानी रफ्तार आपके होश उडा सकती है. 828 हॉर्सपावर क्षमता वाला 6.5-लीटर नेचुरली ऐस्पिरेटेड V12 इंजन इस सुपरकार में लगाया गया है और ये फरारी द्वारा तैयार किया गया अबतक का सबसे दमदार इंजन है. ये कार जितनी दमदार है, दिखने में भी उतनी ही खूबसूरत और हॉट है. सिर्फ 2.85 सेकंड में ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं 0-200 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में इसे 7.4 सेकंड लगते हैं. इस कार की टॉप स्पीड 211 किमी/घंटा है.

जितनी सुंदर उतनी दमदार

1/6
जितनी सुंदर उतनी दमदार

फरारी ने इसे दिखने में जितना हॉट बनाया है, उतना ही दमदार इंजन भी दिया है.

तूफानी रफ्तार

2/6
तूफानी रफ्तार

सिर्फ 2.85 सेकंड में ये सुपरकार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है.

जोरदार केबिन

3/6
जोरदार केबिन

फरारी ने डेटोना SP3 के केबिन को भी शानदार और लग्जरी बनाया है.

स्पोर्ट्स कार सीट

4/6
स्पोर्ट्स कार सीट

बाकी फरारी कारों के मुकाबले डेटोना SP3 को फिक्स्ड सीट्स दी गई हैं.

शानदार अलॉय

5/6
शानदार अलॉय

फरारी की ये सुपरकार शानदार अलॉय व्हील्स के साथ पेश की गई है.

जोरदार अगला हिस्सा

6/6
जोरदार अगला हिस्सा

कार का अगला हिस्सा दिखने में बहुत सुंदर है जो एयरोडायनामिक्स से लैस है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़