बेहद तेज रफ्तार और शानदार कारों के लिए मशहूर फरारी ने हाल में अपनी नई स्पोर्ट्स कार फरारी डेटोना SP3 पेश की है जिसकी तूफानी रफ्तार आपके होश उडा सकती है. 828 हॉर्सपावर क्षमता वाला 6.5-लीटर नेचुरली ऐस्पिरेटेड V12 इंजन इस सुपरकार में लगाया गया है और ये फरारी द्वारा तैयार किया गया अबतक का सबसे दमदार इंजन है. ये कार जितनी दमदार है, दिखने में भी उतनी ही खूबसूरत और हॉट है. सिर्फ 2.85 सेकंड में ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं 0-200 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में इसे 7.4 सेकंड लगते हैं. इस कार की टॉप स्पीड 211 किमी/घंटा है.
फरारी ने इसे दिखने में जितना हॉट बनाया है, उतना ही दमदार इंजन भी दिया है.
सिर्फ 2.85 सेकंड में ये सुपरकार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है.
फरारी ने डेटोना SP3 के केबिन को भी शानदार और लग्जरी बनाया है.
बाकी फरारी कारों के मुकाबले डेटोना SP3 को फिक्स्ड सीट्स दी गई हैं.
फरारी की ये सुपरकार शानदार अलॉय व्हील्स के साथ पेश की गई है.
कार का अगला हिस्सा दिखने में बहुत सुंदर है जो एयरोडायनामिक्स से लैस है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़