नई दिल्लीः लॉस एंजिलिस ऑटो शो में सिर्फ किआ ने जोरदार कॉन्सेप्ट पेश नहीं किया है, बल्कि ह्यून्दे ने भी जानदार कॉन्सेप्ट से पर्दा हटा लिया है जिसे आयोनिक 7 नाम दिया गया है. ये भविष्य में आने वाली कंपनी की इलेक्ट्रिक SUV की झलक दिखाती है जो दिखने में वाकई आलीशान, शानदार और केबिन में किसी घर की तरह है. Kia EV 9 से मिलती-जुलती दिखने वाली SUV असल में काफी अलग है. बाहर से दिखने में ये कार जितनी खूबसूरत है, इसका केबिन भी उतना ही आलीशान है और किसी घर की तरह नजर आ रहा है.
अनोखे डिजाइन में पेश की गई ह्यून्दे आयोनिक 7
ह्यून्दे की बाकी सभी कारों से आकार में बड़ी है ई-SUV
कार के दरवाजे भी बड़े अनोखे हैं जिन्हें ट्यूब जैसी लाइटिंग दी गई है
ह्यून्दे आयोनिक 7 के केबिन में दिया गया है 27-इंच का स्क्रीन
एक बार फुल चार्ज करने पर 480 किमी चलती है ह्यून्इे आयोनिक 7
इलेक्ट्रिक SUV को सब जगह LED लाइट्स दिए गए हैं
अनुमान लगाया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक SUV का डेब्यू 2023 में होगा
अनुमान लगाया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक SUV का डेब्यू 2023 में होगा
e-SUV की छत पर 77 इंच का डिस्प्ले मनोरंजन के लिए मिला है
कार के पिछले हिस्से में बड़े आकार का शीशा लगाया गया है
ट्रेन्डिंग फोटोज़