Advertisement
trendingPhotos992080
photoDetails1hindi

Best Budget 7 Seater Car: अगर आप 7 सीटर कार लेना चाहते हैं, तो ये हैं आपके लिए बेस्ट ऑप्शन; कीमत 4 लाख से होती है शुरू

Best Budget 7 Seater Car: बड़ी और लंबी गाड़ी को खरीदना और उसमें सफर करना हर किसी का ख्वाब होता है. अमीर लोग तो आसानी से महंगी गाड़ी खरीद के ये शौक पूरा कर सकते हैं लेकिन मिडिल क्लास फैमिली के लिए बड़ी गाड़ी खरीदना थोड़ा मुश्किल होता है. आज हम आपको 5 ऐसी सेवन सीटर गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपका पूरा परिवार आराम से सफर कर सकता है और इनकी कीमत 4 लाख रुपये से शुरू होती है. ये सेवन सीटर कार में आप पूरी फैमिली के साथ सफर का मजा ले सकते हैं.

 

मारुति सुजकी इको (Maruti Suzuki Eeco)

1/5
मारुति सुजकी इको (Maruti Suzuki Eeco)

इस लिस्ट में पहले नंबर पर मारुति की इको कार आती है. ये कार 4 लाख रुपये से भी कम में आती है.  Maruti Suzuki Eeco की शुरुआती कीमत 3,94 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है. इको कार में में 1196cc का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है, जो कि 6000 Rpm पर 72.41 Hp की पावर और 3000 Rpm पर 101 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इसका सीएनजी मॉडल भी आता है. अगर इसके माइलेज की बात करें तो ये पेट्रोल पर  16.11 किमी० प्रति लीटर और सीएनजी पर 21.94 किमी० प्रति लीटर का माइलेज देती है.

डैटसन गो प्लस (Datsun Go Plus)

2/5
डैटसन गो प्लस (Datsun Go Plus)

सबसे सस्ती सेवन सीटर कार की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Datsun Go Plus का नाम आता है. ये कार मिडिल क्लास फैमिली के बजट को ध्यान में रखकर ही तैयार की गई है. इसकी शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये है. Datsun Go Plus में 1198cc में 3 सिलेंडर SOHC पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5000 Rpm पर 67 Hp की पावर और 4000 Rpm पर 104 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका लुक भी बेहद शानदार है.

रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber)

3/5
रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber)

Renault की कारों का डिजाइन के मामले में कोई तोड़ नहीं है. Renault Triber का स्टाइलिश लुक जबरदस्त है और इसकी कीमत भी काफी कम है. इसकी शुरुआती मॉडल की कीमत  5.50 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 7.78 लाख रुपये है. इस कार में प्रीमियम लुक के साथ कई लेटेस्ट फीचर्स भी मिलते हैं. Renault Triber में 999cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है, जो 6250 Rpm पर 71 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga)

4/5
मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga)

मारुति की एक और कार मारुति सुजुकी अर्टिगा भी इस लिस्ट में शामिल है. ये 7 सीटर कार भी मिडिल क्लास फैमिली को काफी पसंद आती है. इसकी शुरुआती कीमत 7.96 लाख रुपये है. इसके अलावा ये कार डीजल और CNG मॉडल में भी आती है. 

महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo)

5/5
महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo)

अगर आप थोड़ी बड़ी कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट भी ज्यादा है तो आप लिए महिंद्रा की 7 सीटर कार Mahindra Marazzo खरीद सकते हैं, इसकी शुरुआती कीमत 12.41 लाख रुपये है. महिंद्रा मराजो में 1.5-लीटर, 4 सिलेंडर, डीजल इंजन मिलता है. यह BS6 इंजन 122PS की पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़