Dhanashree Verma Net Worth: पिछले साल नताशा स्टैनकोविक और हार्दिक पांड्या के तलाक के बाद अब इस साल 2025 की शुरुआत में भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. हालांकि, इसको लेकर दोनों में किसी ने भी अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. ऐसे में फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि धनश्री वर्मा कौन हैं और क्या करती हैं. तो चलिए बताते हैं उनके बारे में.
पिछले साल 2024 में नताशा स्टैनकोविक और हार्दिक पांड्या की जोड़ी टूट गई थी और इस साल की शुरुआत भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरों से माहौल गर्माया हुआ है. हालांकि, दोनों में किसी ने भी अभी तक इन खबरों को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. ऐसे में ज्यादातर लोग अब युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा के बारे में जानना चाहते हैं कि वो कौन हैं और क्या काम करती हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि धनाश्री कौन है और क्या करती हैं.
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की पहली मुलाकात 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हुई थी. युजवेंद्र ने डांस सीखने के लिए धनश्री से संपर्क किया था और वहीं से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई. दोनों ने कुछ महीनों तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर अगस्त 2020 में सगाई कर ली. इसके बाद, उन्होंने 11 दिसंबर 2020 को शादी कर ली. हालांकि, अब शादी के 4 साल बाद दोनों अलग होने जा रहे हैं इस बात से उनके फैंस थोड़े निराश नजर आ रहे हैं. फिलहाल दोनों में किसी ने भी अभी तक इन खबरों की पुष्टि नहीं की.
धनश्री वर्मा एक बहुत अच्छी डांसर होने के साथ-साथ एक कोरियोग्राफर भी हैं. साथ ही वो एक जानी-मानी डेन्टिस्ट भी हैं. वे टीवी के फेमस डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' का भी हिस्सा रह चुकी हैं. जहां उन्होंने अपने डांस से दर्शकों के साथ-साथ शो के जज का भी दिल जीत लिया था. इस शो में उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि, वो विनर नहीं बन पाई थीं, लेकिन अपनी डांसिंग की काबिलियत से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया और अच्छा खासा नेम फेम हासिल किया.
इसके अलावा धनश्री एक जानी-मानी यूट्यूबर भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा यूट्यूब पर भी काफी पॉपुलर हैं. जहां उनके इंस्टााग्राम पर उनके 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं, उनके यूट्यूब चैनल पर भी 2.5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जहां वो अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी जानकारी पर वीडियो शेयर करती रहती हैं. धनश्री ने अपनी पहचान और पॉपुलैरिटी डांस कोरियोग्राफी की वजह से बनाई है.
इतना ही नहीं, धनश्री ने अपनी कड़ी मेहनत से करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाई है, जिसकी वे मालिक हैं. वे सिर्फ एक बेहतरीन डांसर ही नहीं, बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ करीब 3 मिलियन डॉलर यानी 25 करोड़ रुपये की बताई जाती है. लोग उन्हें भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी के तौर पर भी पहचानते हैं. धनश्री अपने यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और कोरियोग्राफी से अच्छी कमाई करती हैं. वे जल्द ही एक तेलुगू फिल्म में भी दिखाई देंगी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के एक करीबी ने बताया है कि दोनों का तलाक होना तय है. बस इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है. करीबी ने बताया कि दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है और ये जल्द ही आधिकारिक ऐलान करेंगे. उनके अलग होने की सही वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन ये तय है कि दोनों ने अपनी जिंदगी अलग-अलग तरीके से आगे बढ़ाने का मन बना लिया है. हालांकि, जी न्यूज अभी इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं करता.
ट्रेन्डिंग फोटोज़