Best Mid Range Smartphone: मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मौजूद हैं जो बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ आते हैं. अगर आप मिड रेंज में एक नया फोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत काम का साबित हो सकता है. हम आपको ऐसे फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आपको शानदार फीचर्स मिलेंगे. इस लिस्ट में रेडमी, रियमली, वनप्लस आदि कंपनियों के फोन शामिल हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
मिड रेंज में आने वाला यह एक शानदार फोन है. फोन में सामने की तरफ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन मिलती है और पीछे की तरफ गोरिल्ला ग्लास 7आई. फोन का लुक काफी अच्छा है. इस फोन की शुरूआती कीमत 30,999 रुपये है. आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
इस लिस्ट में दूसरा नाम Realme 13 Pro+ स्मार्टफोन का है. इसका कैमरा काफी अच्छा है. फोन में 6.7 इंच की एमोलैड डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन में 50+50+8 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है और 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. आप फ्लिपकार्ट से इसे 29,999 की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं.
परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन काफी अच्छा है. यह एंड्रॉयड 14 पर काम करता है और इसमें क्वालकम SM7550-AB स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दिया गया है. साथ ही फोन में 5500 mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. आप फ्लिपकार्ट से इसे ऑर्डर कर सकते हैं. इसकी MRP 24,270 रुये है.
वनप्लस के इस फोन में 6.74 इंच की फ्लूइड एमोलैड डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. यह IP65 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाता है. आप अमेजन से इसे खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 29,999 रुपये हैं.
इस लिस्ट में पांचवां नाम मोटोरोला इज 50 प्रो स्मार्टफोन का है. फोन में 6.7 इंच की पी-ओलैड डिस्प्ले मिलती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. फोन में 4500 mAh की बैटरी मिलती है, जो 125W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसकी कीमत 27,999 रुपये से शुरू होती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़