AI Based Mahindra Scorpio Design: क्या आपने कभी यह सोचा है कि आज से 50 साल बाद महिंद्रा स्कॉर्पियो का डिजाइन कैसा होगा? हमारा इस ओर ध्यान गया तो सोचा क्यों ना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या संक्षेप में कहें तो एआई (AI) से पूछा जाए. नीचे देखिए AI ने क्या डिजाइन बनाकर दिया.
महिंद्रा स्कॉर्पियो देश की सबसे ज़्यादा पॉपुलर एसयूवी में से एक है. खुद महिंद्रा के लिए भी स्कॉर्पियो नाम बहुत ज़रूरी है. मौजूदा समय में स्कॉर्पियो कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है. यानी, यह महिंद्रा के लिए अच्छा वॉल्यूम जनरेट कर रही है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो अपने बॉक्सी डिज़ाइन और रोड पर भौकाली दिखने के कारण जानी जाती है. बहुत से लोग स्कॉर्पियों को सिर्फ स्टेटस सिंबल के तौर पर खरीदते हैं. इसका पूरा श्रेय स्कॉर्पियो के डिजाइन को जाता है, जो काफी अग्रेसिव लगता है और लोगों को पसंद आता है.
लेकिन, क्या आपने कभी यह सोचा है कि आज से 50 साल बाद महिंद्रा स्कॉर्पियो का डिजाइन कैसा होगा? हमारा इस ओर ध्यान गया तो सोचा क्यों ना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या संक्षेप में कहें तो एआई (AI) से पूछा जाए क्योंकि आजकल AI काफी पॉपुलर भी हो रही है. (AI Based Scorpio Pic)
इसीलिए, हमने इंटरनेट पर मौजूद एक AI टूल की मदद ली और उससे 50 साल बाद की Mahindra Scorpio का डिजाइन बनाने के लिए कहा. इसने कुछ ही सेकंड्स में हमें 50 साल बाद की Mahindra Scorpio का डिजाइन बना कर दे दिया. (AI Based Scorpio Pic)
AI ने हमे तीन तस्वीरें बनाकर दीं, तीनों में डिजाइन अलग-अलग है. ऊपर दिखी पांच तस्वीरों में से आखिरी की तीन तस्वीरें AI द्वारा बनाई गई है. उनका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है. (AI Based Scorpio Pic)
ट्रेन्डिंग फोटोज़