Advertisement
trendingPhotos2511024
photoDetails1hindi

दिल्ली के इन बाजारों में सस्ते में करें शादी की शॉपिंग, एक ही जगह पर मिलेगा सबकुछ!

किसी ने सही ही कहा है 'दिल्ली दिल वालों की होती है'. देश की राजधानी दिल्ली जो अपने इतिहास, व्यापार, खान पान, घूमने के लिए बहुत फेमस मानी जाती हैं, वही कपड़ो के मामले में भी किसी से पीछे नहीं है. वेडिंग सीजन आते ही बाजारों में रौनक लग जाती हैं और अगर बात दिल्ली की मार्केट की हो तो हर कोई अपने आप ही उत्साहित हो जाता है क्योंकि यहां की मार्केट को एक्सप्लोर करने के लिए देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं. अगर आपको शादी की शॉपिंग करनी हो तो इससे बेहतर जगह आपको कही नहीं मिल सकती. यहां पर सबसे ट्रेंडी, अच्छे और सस्ते शादियों के कपड़े मिलते हैं. आज हम आपको दिल्ली की कुछ पॉपुलर मार्किट की बारे में बताएंगे जहां आप सही दामों में शॉपिंग कर सकते हैं. 

 

साउथ एक्सटेंशन

1/5
साउथ एक्सटेंशन

अगर आप दूल्हा-दुल्हन की शॉपिंग कर चुके हैं, तो अब समय है परिवार के लिए सामान खरीदने का. साउथ एक्सटेंशन मार्केट फॅमिली शॉपिंग के लिए एक बेहतरीन जगह है और यहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ मिलेगा ही, आप यहां कई तरह के कपड़े खरीद सकते हैं और वे न तो बहुत महंगे होंगे और न ही बहुत सस्ते. यहां की सबसे मशहूर दुकान फ्रंटियर रास है. इस मार्केट में लहंगे, साड़ियों की एक बहुत अच्छी कलेक्शन मिल जाती हैं और शादी के दूसरे फंक्शन के लिए भी बेहतरीन ऑप्शन है.

राजौरी गार्डन

2/5
राजौरी गार्डन

दिल्ली का एक और पसंदीदा बाजार है जो शादी की शॉपिंग का क्रेज बढ़ा देता है. ये नार्थ इंडियन ब्राइड्स के लिए एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है, जहां आप ट्रेंडी वेडिंग वियर आउटफिट, शादी के जूते की एक वर्सटाइल वैरायटी, शानदार कॉस्मेटिक स्टोर, बहुत सारे ज्वेलरी ऑप्शन, शादी के गिफ्ट्स और सभी छोटी-छोटी चीजें आराम से से सकती है. अगर आपको यूनिक और डिजाइनर ब्लाउज पहनना पसंद है तो यहां लेटेस्ट फैशन ब्लाउज मिल जाएंगे. आपको दुकानदारों से थोड़ा बहुत मोल-भाव करना पड़ेगा पर वो सही दामों में आपकी मनपसंद चीज दे देंगे. 

लाजपत नगर

3/5
लाजपत नगर

दक्षिण दिल्ली के इस चहल-पहल भरे बाजार में जाना हर दुल्हन की लिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए शादी के कपड़े, गहने, चूड़ा, कलीरें, जूते और घर की सजावट की चीजें यहां आपको हर तरह से मॉडर्न और डिजाइन में मिल जाएगा. इस मशहूर बाजार में सही दामों की दुकानों और हाई-एंड स्टोर पर हर तरह का शादी का कलेक्शन मिलेगा. ये मार्किट सोमवार को बंद रहता है. 

करोल बाघ

4/5
करोल बाघ

ये पश्चिम दिल्ली में पड़ता है और ये दिल्ली का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन माना जाता है. शादी के सामान की दुकानों के लिए अजमल खान रोड और हर बजट में फिट होने वाले ढेर सारे शानदार गहनों के डिजाइन के लिए बैंक स्ट्रीट की ओर जाएं करोल बाग एक बेस्ट वेडिंग शॉपिंग डेस्टिनेशन है, जिसमें हर तरह के कपड़े आपको अपने प्राइस अनुसार आसानी से मिल जाएंगे.  

चांदनी चौक

5/5
चांदनी चौक

ये दिल्ली की सबसे पुरानी और फेमस शॉपिंग स्पॉट है. चांदनी चौक की हर गली आपको कुछ न कुछ यूनिक और बेहतरीन कपड़ों के डिजाइन दिखा सकती हैं. इन गलियों में न केवल दुल्हन के लहंगे बल्कि शादी से जुड़ी सभी चीजें आसानी से मिल जाती हैं. यहां के दुकानदारों से आपको अच्छे दामों में एक से एक शानदार और बॉलीवुड स्टाइल कपड़े दिखा सकते हैं. जिन्हें आप एक बार देख ले तो आपकी नजरे न हटे. इस जगह आपको चांदी के गहने, कपड़े, मेहंदी के सामान, कढ़ाई वाले  दुपट्टे, कलीरे, ट्रेंडिंग चूड़े और दूल्हे के कपड़ों के लिए भी एक बेहतरीन जगह है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़