रोल्स-रॉयस भारत में बहुत जल्द नई घोस्ट ब्लैक बैज लॉन्च करने के पूरी तरह तैयार है. ये कार पिछले साल अक्टूबर में पेश की गई थी और इस सुपर लग्जरी कार को इसकी थीम के हिसाब से शानदार फीचर्स और डार्क पुर्जे दिए गए हैं. कंपनी का कहना है कि ग्राहक 44,000 रंगों के विकल्पों में अपने लिए कोई एक चुन सकते हैं. घोस्ट ब्लैक बैज के साथ बेहद दमदार 6.75-लीटर इंजन दिया गया है जो 600 हॉर्सपावर और 900 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. स्टैंडर्ड मॉडल वाला इंजन 571 हॉर्सपावर और 850 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. 2020 में डेब्यू के समय इस कार की कीमत 6.95 करोड़ रुपये थी और ब्लैक बैज एडिशन यकीनन 7 करोड़ रुपये से महंगा हो सकता है.
कार दिखने में बेहद खूबसूरत है और पहली नजर में ये पसंद आ जाती है.
इसका केबिन इतना जोरदार है कि आपको अलग ही दुनिया में पहुंचा देता है.
इसका स्टाइल और डिजाइन गजब का है और ये ए प्लस ग्रेड की कार है.
कार के डैशबोर्ड को खूबसूरती से सजाया गया है और फीचर्स की यहां भरमार है.
इस कार के केबिन में पीछे बैठे यात्रियों को स्पेस में पहुंचने वाला अनुभव मिलता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़