हिंदी के शब्द अवतार को अंग्रेजी ने अपनाया है. ये शब्द पश्चिमी देशों को बहुत पसंद आया. हॉलीवुड में सुपरहिट फिल्म भी बन चुकी है. जिसका नाम अवतार है.
अंग्रेजी में चूड़ियों को Bangles कहते हैं. जो हिंदी के शब्द बांगड़ी से बना है. जो एक तरह की चूड़ी होती है.
अंग्रेजी शब्द Bunglow भी हिंदी से आया है. बड़े आकार के मकानों को हिंदी में बंगला कहा जाता है.
अंग्रेजी शब्द Mantra की उत्पत्ति संस्कृत और हिंदी के शब्द मंत्र से ही हुई है.
सत्रहवीं शताब्दी से भारत में इस्तेमाल हो रहे चंपी शब्द से अंग्रेजों ने Shampoo शब्द बना लिया था.
ऐसे ही हिंदी शब्द चटनी से अंग्रेजी का शब्द Chutney बना है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़