Advertisement
trendingPhotos1070103
photoDetails1hindi

हिन्दी से जन्मे ये अंग्रेजी शब्द, जानने के बाद आप भी कहेंगे, अरे गजब!

Google के एक अध्ययन के मुताबिक इस साल के अंत तक भारत में इंटरनेट पर हिंदी का इस्तेमाल करने वालों की संख्या, अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करने वालों से ज़्यादा हो जाएगी. दुनियाभर में 120 करोड़ लोग हिन्दी बोलते हैं. यानी हर छठा आदमी हिंदी समझता है. हिन्दी हमारी मातृभाषा है. यानी ये भारत के लोगों के लिए मां की तरह है. जैसे एक बच्चा अपनी मां से लिपटा रहता है, ठीक वैसे ही बचपन में लोग अपनी मातृभाषा के इर्द गिर्द रहते हैं. हिन्दी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य हैं. जैसे कई अंग्रेजी शब्द हिन्दी भाषा से बने हैं. आइये आपको बताते हैं हिन्दी से जन्मे अंग्रेजी शब्दों के बारे में...

1/6

हिंदी के शब्द अवतार को अंग्रेजी ने अपनाया है. ये शब्द पश्चिमी देशों को बहुत पसंद आया. हॉलीवुड में सुपरहिट फिल्म भी बन चुकी है. जिसका नाम अवतार है.

2/6

अंग्रेजी में चूड़ियों को Bangles कहते हैं. जो हिंदी के शब्द बांगड़ी से बना है. जो एक तरह की चूड़ी होती है.

3/6

अंग्रेजी शब्द Bunglow भी हिंदी से आया है. बड़े आकार के मकानों को हिंदी में बंगला कहा जाता है.

4/6

अंग्रेजी शब्द Mantra की उत्पत्ति संस्कृत और हिंदी के शब्द मंत्र से ही हुई है.

5/6

सत्रहवीं शताब्दी से भारत में इस्तेमाल हो रहे चंपी शब्द से अंग्रेजों ने Shampoo शब्द बना लिया था.

6/6

ऐसे ही हिंदी शब्द चटनी से अंग्रेजी का शब्द Chutney बना है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़