Advertisement
trendingPhotos1039272
photoDetails1hindi

नई Alto देखते ही इस पर आ जाएगा दिल! पेश होने जा रहा 'झकास' अवतार

सुजुकी ने जापान में नई ऑल्टो (Alto) बिल्कुल नए अवतार में पेश कर दी है. दिखने में ये कार काफी खूबसूरत है और एक्सटीरियर काफी अच्छा है. केबिन में दोबारा डिजाइन किया हुआ डैशबोर्ड लेआउट और 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट दी गई है, इसके इर्द-गिर्द एसी वेंट्स मिले हैं.

दिखने में खूबसूरत

1/4
दिखने में खूबसूरत

ये कार बिल्कुल नए अवतार में पेश की गई है जो दिखने में काफी खूबसूरत है.

चेहरा बिल्कुल नया

2/4
चेहरा बिल्कुल नया

सुजुकी ने इस कार को बहुत अच्छा डिजाइन दिया है और चेहरा बिल्कुल नया है.

हाइटेक केबिन

3/4
हाइटेक केबिन

कंपनी ने इस कार के केबिन को हाइटेक बनाया है जो खूब सारे फीचर्स के साथ आया है.

दमदार पिछला हिस्सा

4/4
दमदार पिछला हिस्सा

सुजुकी ने अगले के साथ इसके पिछले हिस्से को भी काफी दमदार बनाया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़