भारत में कई सेलिब्रिटी ऐसे हैं, जिनके जुड़वा बच्चे हैं. इन सेलिब्रिटी में बिजनेसमैन से लेकर बॉलीवुड एक्टर और नेता शामिल हैं. आज हम आपको देश की 7 चर्चित हस्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन सभी के जुड़वा बच्चे हैं.
रिलायंस (Reliance) इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के बड़े बेटे आकाश और बेटी ईशा जुड़वा हैं. दोनों का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और डिंपल यादव (Dimple yadav) के तीन बच्चे हैं. उनकी बड़ी बेटी का नाम अदिति यादव है. छोटी बेटी टीना और बेटा अर्जुन जुड़वा हैं.
प्रीति जिंटा हाल ही में जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं. प्रीति और उनके पति जीन गुडइनफ के दो बच्चे हैं. इलका नाम Jai Zinta Goodenough और Gia Zinta Goodenough है.
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी जुड़वा बच्चों के पिता है. मान्यता दत्त से शादी के बाद संजय दत्त को दो बच्चे एक साथ हुए. बेटे का नाम शेहरान और बेटी का इकरा है.
भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने दीपिका पल्लिकल से शादी की है. साल 2021 में दोनों जुड़वा बच्चों के पैरेंट्स बने. कार्तिक ने ये तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की थी.
अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्नन सिन्हा के दो बेटे और एक बेटी हैं. बेटे लव और कुश जुड़वा है. बेटी सोनाक्षी सिन्हा मशहूर एक्टर हैं.
यूपी के चर्चित विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी जुड़वा बच्चों के पिता हैं. उन्हें दो बेटियां राधवी और ब्रजेश्वरी हैं. इसके अलावा उनके दो बेटे ब्रजराज सिंह और शिवराज सिंह हैं. दोनों बेटे जुड़वा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़