Best CNG Cars: देश में पेट्रोल-डीजल के दामों ने आसमान छू रखा है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कारों के मुकाबले सीएनजी कारों को चलाने का खर्च काफी कम होता है. सीएनजी कारें आपकी जेब पर कम असर डालती हैं. अगर आप इन दिनों नई सीएनजी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. हम आपको कुछ ऐसी गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत बहुत ज्यादा नहीं है और माइलेज के मामले में भी बेहतरीन हैं.
मारुति सुजुकी ने जनवरी 2022 में अपनी सेलेरियो कार का एस-सीएनजी संस्करण बाजार में उतारा. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.58 लाख रुपये है. इसमें एस-सीएनजी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल हुआ है. नई सेलेरियो में के-श्रृंखला का 1.0 लीटर का इंजन है. कंपनी का दावा है कि यह कार एक किलो सीएनजी में 35.60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.
मारुति सुजुकी की ऑल्टो सीएनजी किट के साथ आती हैं. मारुति की ऑल्टो कार काफी पॉपुलर है. ऑल्टो की ARAI सर्टिफाइड फ्यूल इकॉनमी 31.59 किमी./किग्रा है. कार में 0.8 लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन है. ऑल्टो की शुरुआती कीमत करीब 3 लाख रुपये है.
मारुति सुजुकी वैगनआर कार भी सीएनजी किट के साथ आती हैं. वैगनआर CNG का माइलेज 32.52 किमी/लीटर है. इसमें 1.0 लीटर और 1.2 लीटर इंजन, दो ऑप्शन मिलते हैं. वैगनआर की कीमत 4.93 लाख से शुरू है.
हुंडई सैंट्रो के CNG वेरिएंट की कीमत 599,900 रुपये से शुरू होती है. ये कार CNG पर 29 किलोमीटर/किलोग्राम सीएनजी का माइलेज दे सकती है.
हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस में 1.2 लीटर का इंजन है. यह एक किलो CNG में 25 किलोमीटर तक जा सकती है. इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये एक्स शोरूम है. यह एक 5 सीटर हैचबैक कार है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़