Advertisement
trendingPhotos1054080
photoDetails1hindi

Triumph की शानदार मोटरसाइकिल को देख गदगद हो जाएगा दिल, कीमत सुनकर आ जाएंगे चक्कर

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी 3 मोटरसाइकिल स्ट्रीट ट्विन EC1, रॉकेट 3 आर 221 और रॉकेट 3 GT आर 221 को गोल्ड लाइन और स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च कर दिए हैं. इनमें से सबसे तगड़े लुक में जो मोटरसाइकिल लॉन्च हुई है वो रॉकेट 3 GT 221 है और इसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 21.40 लाख रुपये तक जाती है. इस धाकड़ मोटरसाइकिल के साथ कंपनी ने 2458 CC का दमदार इंजन दिया है जो 167 पीएस ताकत और 221 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

तगड़ा लुक

1/4
तगड़ा लुक

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने रॉकेट 3 GT 221 को बेहतरीन लुक के साथ पेश किया है.

बेहतरीन स्टाइल

2/4
बेहतरीन स्टाइल

रॉकेट 3 GT 221 स्टाइल और डिजाइन के मामले में एकतरफा मोटरसाइकिल है.

दमदार इंजन

3/4
दमदार इंजन

कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के साथ 2458 सीसी का दमदार इंजन दिया है.

वाकई स्पेशल है एडिशन

4/4
वाकई स्पेशल है एडिशन

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल की रॉकेट 3 GT 221 का स्पेशल एडिशन वाकई में स्पेशल है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़