Royal Enfield Classic 500: भारत में आमतौर पर राजनेताओं के लग्जरी कारों का इस्तेमाल करते देखा जाता है. हालांकि हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 बाइक चलाते देखा गया है. इसका वीडियो भी वायरल हो गया है.
Trending Photos
Rahul Gandhi Rides Royal Enfield: भारत में नेताओं को अक्सर लग्जरी कारों से सफर करते देखा जाता है. ड्राइवर गाड़ी चलाता है और नेता पीछे बैठे होते हैं. उद्धव ठाकरे और उमर अब्दुल्ला जैसे कुछ राजनेता हैं जो कई बार खुद भी गाड़ी चला लेते हैं. लेकिन बहुत कम नेता होंगे जो दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करते होंगे. हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 बाइक चलाते दिख रहे हैं. वीडियो उनकी "भारत जोड़ो यात्रा" के दौरान का है, जिसके तहत वह देश के अलग-अलग इलाकों में यात्रा कर रहे हैं.
वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में राहुल गांधी जो मॉडल चला रहे हैं वह Royal Enfield Classic 500 डेजर्ट स्टॉर्म है. वह जैसे ही हेलमेट पहनकर बाइक दौड़ाते हैं, आसपास की पब्लिक भी उनके पीछे दौड़ने लगती है. वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य श्रीनिवास बीवी ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जब राहुल गांधी ने बुलेट की सवारी की... "
जब Bullet पर सवार हुए राहुल गांधी जी... pic.twitter.com/utDVEh51RR
— Srinivas BV (@srinivasiyc) November 27, 2022
इस बाइक की अलग ही दीवानगी
रॉयल एनफील्ड की यह क्लासिक 500 बाइक ग्राहकों के बीच अपनी अलग ही दीवानगी रखती है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक डेजर्ट स्टॉर्म में "सैंड" पेंट स्कीम देखने को मिलती है, जो आपको दूसरे विश्व युद्ध की याद दिलाती है. बाइक में 500cc, सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन मिलता है, जो 27.2bhp की पावर और 41.3Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
डेजर्ट स्टॉर्म में एक छोटा साइलेंसर, फ्रंट व्हील में 19 इंच के व्हील और पीछे 18 इंच के व्हील का इस्तेमाल किया गया है. इसमें पीछे के डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं