Royal Enfield Sales: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने दिसंबर 2023 की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. कंपनी ने साल 2022 के दिसंबर महीने की तुलना में 7% कम बिक्री दर्ज की है.
Trending Photos
Royal Enfield Sales In December 2023: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने दिसंबर 2023 की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. कंपनी ने साल 2022 के दिसंबर महीने की तुलना में 7% कम बिक्री दर्ज की है. दिसंबर 2023 में कंपनी ने कुल 63,387 यूनिट बेचीं हैं, जिनमें विदेशों में भेजी गई बाइक भी शामिल हैं. दिसंबर 2022 में कंपनी ने 68,400 यूनिट्स बेची थीं. विदेशों में बिक्री की बात करें तो कंपनी की परफॉर्मेंस और भी कमजोर रही है.
दिसंबर 2023 में विदेशों में 6,096 बाइक भेजी गईं है जबकि दिसंबर 2022 में ये आंकड़ा 8,579 यूनिट था. यानी, कंपनी ने एक्सपोर्ट में 29% की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, अप्रैल से दिसंबर 2023 के बीच कंपनी की कुल बिक्री 6,85,059 यूनिट रही, जो पिछले साल के इसी समय से 11% ज्यादा है. अप्रैल से दिसंबर 2023 के दौरान रॉयल एनफील्ड ने कुल 54,786 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 26% की कम है.
रॉयल एनफील्ड ने दिसंबर 2023 में 350cc कैटेगरी में कुल 55,401 यूनिट्स बेची हैं जबकि दिसंबर 2022 में 61,223 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी, सालाना आधार पर इस कैटेगरी में कंपनी की बिक्री 10% कम है. हालांकि, अप्रैल से दिसंबर 2023 के बीच रॉयल एनफील्ड ने इस कैटेगरी में कुल 6,11,947 यूनिट्स बेचीं हैं, जो सालाना आधार पर 13% की बढ़ोतरी है क्योंकि अप्रैल से दिसंबर 2022 के बीच इसने 5,40,589 यूनिट्स बेची थीं.
हाल ही में लॉन्च की Himalayan 450
रॉयल एनफील्ड ने नवंबर 2023 में हिमालयन 450 एडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च की थी. इसे 3 ट्रिम लेवल- बेस, पास और समिट में लाया गया है. अभी इसकी कीमत बढ़ा दी गई है. अब नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमतें 16,000 रुपये तक बढ़ गई हैं. अब इसकी कीमत 2.85 लाख रुपये से 2.98 लाख रुपये तक हो गई है.