Royal Enfield के लिए बुरी खबर, अप्रैल में बिक्री 17 फीसदी घटी
Advertisement
trendingNow1522383

Royal Enfield के लिए बुरी खबर, अप्रैल में बिक्री 17 फीसदी घटी

कंपनी की घरेलू बिक्री 21 प्रतिशत घटकर 59,137 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 74,627 इकाई थी.

कंपनी ने कहा कि तमिलनाडु में ओरागाडैम तथा वल्लम वडागल के कारखानों के रखरखाव का कार्य 22 से 30 अप्रैल को हुआ.

मुंबई: आयशर मोटर्स की दो पहिया इकाई रॉयल एनफील्ड की बिक्री अप्रैल में 17 प्रतिशत घटकर 62,879 इकाई रही. आयशर मोटर्स ने बुधवार को एक बयान में कहा कि दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में 76,187 वाहन बेचे थे. आलोच्य महीने में कंपनी की घरेलू बिक्री 21 प्रतिशत घटकर 59,137 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 74,627 इकाई थी. इसी माह में निर्यात 140 प्रतिशत बढ़कर 3,742 इकाई रहा. 

कंपनी ने कहा कि तमिलनाडु में ओरागाडैम तथा वल्लम वडागल के कारखानों के रखरखाव का कार्य 22 से 30 अप्रैल को हुआ. इन कारखानों में परिचालन एक मई से सामान्य हो गया है.

इस शानदार फीचर के साथ लांच हुई Royal Enfield Bullet 500, जानें कीमत

पिछले दिनों ने जनवरी महीने में कंपनी ने रॉयल एनफील्ड की 500सीसी की बाइक लॉन्च की थी. इस बाइक को बहुत खास बनाया गया है. सेफ्टी फीचर को ध्यान में रखते हुए एंटी ब्रेकिस सिस्टम (ABS) का इस्तेमाल किया गया है. इस बाइक को फॉरेस्ट ग्रीन और जेट ब्लैक में पेश किया गया है. इंजन की बात करें तो 499 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है. पावर की बात करें तो 5250 rpm पर 27.20hp टार्क और 4000 rpm पर मैक्सिमम 41.3 टार्क जेनरेट करता है.

Trending news