Trending Photos
Royal Enfield Tripper Navigation: भारत के मार्केट में रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल काफी पसंद की जाती हैं और मार्केट पर पकड़ बनाए रखने के लिए कंपनी इसी साल देश में कई नई और अपडेटेड बाइक्स लॉन्च करने वाली है. लेकिन दुनियाभर पर छाए सेमीकंडक्टर चिप शॉर्टेज (Semiconductor Chip Shortage) की वजह से पूरा ऑटोमोटिव जगत प्रभावित हुआ है और चिप की इसी तंगी ने रॉयल एनफील्ड के दांत भी खट्टे कर दिए हैं. कंपनी जहां ग्राहकों को नए-नए फीचर्स के साथ अपनी बाइक्स उपलब्ध कराना चाहती हैं, वहीं चिप शॉर्टेज के चलते रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (Royal Enfield Meteor 350) और रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) के साथ कुछ फीचर्स कंपनी को हटाने पड़े हैं.
रॉयल एनफील्ड ने चिप शॉर्टेज के चलते मीटिओर 350 और हिमालयन के साथ ट्रिपर नेविगेशन देना बंद कर दिया है जो इन दोनों बाइक्स के साथ स्टैंडर्ड है. ट्रिपर नेविगेशन अब कंपनी की एमआईवाय पर उपलब्ध है जहां ये एक विकल्प के तौर पर उपलब्ध कराया जा रहा है. हालांकि कंपनी ने ट्रिपर नेविगेशन नहीं देने के बदले इन दोनों मोटरसाइकिल की कीमत में 5,000 रुपये कटौती की है. इससे पहले तक कंपनी ने इस फीचर को सामान्य रूप से पेश किया था.
ट्रिपर नेविगेशन बाइक के लिए काफी सहूलियत भरा फीचर है और इसकी मदद से बिना मोबाइल निकाले मैप देखा जा सकता है. कंपनी ने क्लासिक 350 और हालिया लॉन्च स्क्रैम 411 के साथ विकल्प के तौर पर ट्रिपर नेविगेशन उपलब्ध कराया है. बता दें कि कंपनी का यह फैसला सिर्फ सेमीकंडक्टर चिप की तंगी के चलते लिया गया है.
ये भी पढ़ें : Royal Enfield की सस्ती Bullet 350 का नया मॉडल लॉन्च के लिए तैयार! जानें कितनी बदली बाइक
कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस समस्या के दूर होते ही दोबारा इस फीचर को पेश करेगी. ये भी बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने फैक्ट्री फिटेड मेड टू ऑर्डर मॉडल जो कि एमआईवाय "मेक इट योअर्स" प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराए जाते हैं, उनके बुकिंग अमाउंट को बढ़ाकर 10,000 से 20,000 रुपये कर दिया है. सामान्य तौर पर ग्राहकों को बुकिंग के लिए 10,000 रुपये ही अदा करने होंगे. बदला हुआ ये टोकन 1 मई 2022 से लागू कर दिया गया है.