Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में बहुत तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की डिमांड के बीच टू-व्हीलर कंपनी एलएमएल (LML) ने नए अवतार में कमबैक की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जी हां, कभी अपनी एक से बढ़कर एक स्पोर्ट्स बाइक और किफायती स्कूटर से इंडियन मार्केट में हंगामा मचाने वाली ये कंपनी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एंट्री लेने जा रही है. इसलिए ये खबर उन लोगों के लिए बहुत बड़ी है जो कम कीमत में बढ़िया E-Scooter और E-Bike खरीदना चाहते हैं.
एलएमएल कंपनी जल्द ही LML Electric के नाम से वापसी करेगी. इस वक्त वह अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च की प्लानिंग और स्ट्रैटजी पर काम कर रही है. साथ ही इलेक्ट्रिक मार्केट का मिजाज भांप रही है, ताकि ग्राहकों की जरूरत को समझा जा सके. अभी जो इलेक्ट्रिक स्कूटर या मोटर साइकिल मार्केट में हैं, या तो उनकी कीमत आम आदमी के बजट से बाहर है, या उनमें वो फीचर नहीं हैं जो लोग चाहते हैं. लेकिन LML की कोशिश अपने कस्टर्स को पूरी तरह से संतुष्ट करने की है.
ये भी पढ़ें:- Air Hostess ने Flight में किया डांस, वीडियो को 20 Million से ज्यादा लोगों ने देखा
उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित LML Electric के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ योगेश भाटिया (Yogesh Bhatia) ने बताया, 'हम लोग अपनी वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं और हमारे अपकमिंग प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी के साथ ही लुक-डिजाइन के मामले में भी काफी लेटेस्ट होंगे. आने वाले समय में हम मिडल क्लास को बेहतर और किफायती कम्यूटर ऑप्शन देने की कोशिश में हैं. हम जल्द ही इलेक्ट्रिक बााइक के साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च करेंगे. 2022 के शुरुआती महीने में अपने प्रोडक्ट लॉन्च करने की हम कोशिश कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें:- Hero Splendor चलाने वालों के लिए खुशखबरी! अब पेट्रोल नहीं बिजली से दौड़ेगी बाइक
उल्लेखनीय है कि 1983 में लोहिया मशीनरी (LML) कंपनी ने इटली की कंपनी पियाजियो वेस्पा (Vespa) से हाथ मिलाया था और बाद में सलेक्ट (Select), सुप्रीमो (Supremo), वेस्पा एनवी3 (Vespa NV3), स्टार और सेंसेशन (Sensation) समेत कई अच्छे स्कूटर लॉन्च किए थे. हालांकि बीते लंबे समय से इस देसी टू-व्हीलर कंपनी के कोई प्रोडक्ट मार्केट में नहीं आए हैं. लेकिन तेजी से बदलते समय के साथ अब LML नए अवतार में अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेगी जिसका सीधा मुकाबला बजाज चेतक (Bajaj Chetak) और ओला एस1 (Ola S1) जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा.
LIVE TV