Auto Industry: लोगों ने इन कारों को खरीदना कर दिया बंद, ढूंढने से भी नहीं मिल रहे ग्राहक!
Sedan Car: बीते कुछ समय के दौरान से एक तरफ एसयूवी कारों की बिक्री में तेजी देखी जा रही है तो दूसरी तरफ सेडान कारों का बाजार घट रहा है.
Trending Photos

Sedan Car Sales: बीते कुछ समय के दौरान से एक तरफ एसयूवी कारों की बिक्री में तेजी देखी जा रही है तो दूसरी तरफ सेडान कारों का बाजार घट रहा है. मारुति सुजुकी डिजायर के अलावा कोई भी सेडान कार काफी समय से सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पा रही है. बीते महीने सबसे ज्यादा बिकी 10 कारों की लिस्ट में एकलौती सेडान कार डिजायर थी. हालांकि, डिजायर की बिक्री में भी सालाना आधार पर 24 फीसदी की गिरावट देखी गई है. जनवरी 2022 में इसकी कुल 14967 यूनिट बिकी थीं, जिसकी तुलना में जनवरी 2023 में मात्र 11317 यूनिट बिकी हैं. इसके साथ ही डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में दसवें नंबर पर है.