इन आसान टिप्स को फॉलो करेंगे तो गर्मियों में पंचर नहीं होंगे कार के टायर्स, उम्र भी बढ़ जाएगी
Advertisement
trendingNow11174538

इन आसान टिप्स को फॉलो करेंगे तो गर्मियों में पंचर नहीं होंगे कार के टायर्स, उम्र भी बढ़ जाएगी

Car Tyre Care Tips: गर्मियों के मौसम में आपकी कार के टायर्स अक्सर पंचर होते रहते होंगे, इसके अलावा यही मौसम है जब टायर्स (Tyres) जरूरत से ज्यादा घिसते हैं. इस खबर में हम आपको आसान टिप्स दे रहे हैं जिन्हें फॉलो करके ना सिर्फ सुरक्षित रहा जा सकता है, बल्कि टायर्स की उम्र भी बढ़ाई जा सकती है.

बढ़े हुए तापमान में इन आसान टिप्स को फॉलो करके ना सिर्फ कार के टायर्स की उम्र बढ़ाई जा सकती है

Car Tyre Care Tips: गर्मियों का मौसम रिकॉर्डतोड़ तापमान के साथ कहर सा बरपाने लगा है और इस समय पर आपको अपने साथ-साथ अपनी कार की केयर भी बिना किसी दोराय के करनी चाहिए. गर्मियों में आपको अपनी कार की देख-रेख कैसे करनी है इसकी जानकारी हम पहले ही दे चुके हैं, लेकिन आज हम आपको कार के टायर्स की केयर करने की आसान टिप्स दे रहे हैं. बाहर के बढ़े हुए तापमान में इन आसान टिप्स को फॉलो करके ना सिर्फ कार के टायर्स की उम्र बढ़ाई जा सकती है, बल्कि गर्मियों में इन्हें पंचर होने से भी बचाया जा सकता है.

मेंटेन करें सही टायर प्रेशर

सेफ्टी के मद्देनजर कार के टायर का प्रेशर गर्मियों में सबसे महत्वपूर्ण पहलू होता है. टायर का बढ़ा हुआ प्रेशर इस मौसम में आपकी सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है. ऐसे में अपनी कार के टायर को सही प्रेशर पर बनाए रखें और गर्मियों में 1-2 पॉइंट कम हवा भी कारगर साबित होती है. इसके अलावा आज-कल मार्केट में कार के टायर्स में हवा की जगह नाइट्रोजन भरी जाती है जो गर्मियों में कार के टायर को ठंडा बनाए रखती है. याद रहे कि गर्म मौसम में टायर प्रेशर ज्यादा होने पर टायर फटने का डर बना रहता है जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है. तो यहां हम आपको सलाह देते हैं कि समय-समय पर आप कार के टायर्स प्रेशर जांचते रहें.

समय-समय पर टायर्स की बदली

अगर आपको कार के टायर्स की उम्र सामान्य से ज्यादा करनी है तो समय-समय पर इसके टायर्स को रोटेट करते रहें. बाइक से अलग कार टायर्स एक ही साइज के होते हैं और अगर हर 5,000-6,000 किमी पर अगले टायर्स पिछले हिस्से में और पिछले टायर्स अगले हिस्से में लगाते हैं तो टायर्स लंबे टाइम तक सर्विस देते हैं. असल में कार के अगले टायर्स पर पिछले हिस्से के मुकाबले ज्यादा भार होता है. दोनों अगले टायर्स को पिछले हिस्से में लगाए जाने पर कार के चारों टायर्स बराबरी से घिसते हैं और इनकी उम्र काफी बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें : केबिन ठंडा नहीं कर पा रहा कार का AC? इन 8 टिप्स से बढ़ाएं इसकी ताकत, होगी बचत

सही तरीके से करें कार ड्राइव

गर्मियों में ही नहीं, कार के टायर्स की उम्र बढ़ाने के लिए हर मौसम में आपको सही तरह की ड्राइविंग करना जरूरी है. कई बार हम जाने-अनजाने में कार हार्श ड्राइव करते हैं, इसके अलावा हम ब्रेक्स भी कई बार तेजी से लगाते हैं जिससे टायर पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है और ये तेजी से घिसते हैं. गर्मियों में टायर और सड़क दोनों गर्म होते हैं तो रबर ज्यादा तेजी से घिसती है. तो अगर आप कार के टायर्स की उम्र बढ़ाना चाहते हैं तो सहजता से और आराम से अपनी कार ड्राइव करें.

Trending news