Suzuki ने भारत में लॉन्च की वी-स्टॉर्म SX 250 एडवेंचर टूरर, तगड़ा लुक और धांसू फीचर्स
Advertisement

Suzuki ने भारत में लॉन्च की वी-स्टॉर्म SX 250 एडवेंचर टूरर, तगड़ा लुक और धांसू फीचर्स

Suzuki Motorcycle India ने बिल्कुल नई V-Strom SX 250 एडवेंचर टूरर बाइक लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.12 लाख रुपये है. कंपनी ने इस नई बाइक को जोरदार फीचर्स और तगड़ा लुक दिया है और 250 CC एडवेंचर सेगमेंट में इसका जोरदार मुकाबला होने वाला है.

कंपनी ने इस बाइक के साथ 250 सीसी स्पोर्ट्स एडवेंचर सेगमेंट में एंट्री की है

नई दिल्लीः सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने बिल्कुल नई एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल V-Strom SX 250 लॉन्च कर दी है. नई मोटरसाइकिल की एक्सशोरूम कीमत 2.12 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी ने इस बाइक के साथ 250 सीसी स्पोर्ट्स एडवेंचर सेगमेंट में एंट्री की है. Suzuki का कहना है कि नई बाइक हर मामले में कारगर है और इसे रोजाना इस्तेमाल के अलावा लंबी दूरी तय करने और ऑफ-रोडिंग के लिए भी ले जाया जा सकता है. ये नई एडवेंचर मोटरसाइकिल ‘टफनेस इन अ स्लेंडर शेल’ डिजाइन कॉन्सेप्ट पर आधारित है जो इसे रगेड और एडवेंचर से प्रेरित लुक देता है. बाइक का चेसिस काफी दमदार है जो वी-स्टॉर्म SX की रीढ़ कहा जा सकता है.

  1. Suzuki V-Strom SX 250 एडवेंचर टूरर
  2. 2.12 लाख एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च
  3. तगड़े लुक के साथ मिले जोरदार फीचर्स

तगड़े इंजन के साथ 3 रंगों में पेश

सुजुकी की नई वी-स्टॉर्म SX 250 स्पोर्ट्स एडवेंचर टूरर का डिजाइन कंपनी की लीजेंड डीआर-जैड रेसर और डीआर-बिग ऑफ-रोडर से लिया गया है. नई बाइक को एलईडी हेडलाइट मिला है जो इसे पैना लुक देता है, वहीं बाइक के साथ एलईडी टेललैंप भी दिया गया है जो रात के समय साफ-साफ दिखाई देता है. सुजुकी वी-स्टॉर्म SX 250 को तीन रंगों - चैंपियन येल्लो नंबर 2, पर्ल ब्लेज ऑरेंज और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में लॉन्च किया गया है. नई मोटरसाइकिल 249 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल कूल्ड एसओएचसी इंजन के साथ आई है जो पहले के मुकाबले काफी आधुनिक है.

ये भी पढ़ें : शानदार लुक वाली नई Yamaha MT15 की बुकिंग शुरू; Apache, Pulsar और KTM से मुकाबला

जोरदार फीचर्स से लैस नई बाइक

नई स्पोर्ट्स एडवेंचर टूरर बाइक के साथ कंपनी ने कई सारे हाइटेक फीचर्स दिए हैं जिनमें सुजुकी का ईजी स्टार्ट सिस्टम, सुजुकी राइड कनेक्ट और यूएसबी आउटलेट शामिल हैं. ईजी स्टार्ट सिस्टम के अंतर्गत सिर्फ एक टच में बाइक को आसानी से स्टार्ट किया जा सकता है, वहीं राइड कनेक्ट फीचर्स ब्लूटूथ से चलने वाले डिजिटल कंसोल के साथ आते हैं. इसमें राइडर अपने मोबाइल फोन को बाइक से जोड़कर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल्स, एसएमएस अलर्ट, व्हाट्सएप अलर्ट डिस्प्ले, मिस्ड कॉल, रफ्तार बढ़ने की वार्निंग, फोन बैटरी की जानकारी और तय जगह पर पहुंचने के औसत समय की जानकारी ले सकता है.

Trending news