लंबी रेंज के साथ लॉन्च हुई नई TATA Nexon EV Max, सिंगल चार्ज में चलेगी 437 KM तक
Advertisement
trendingNow11181636

लंबी रेंज के साथ लॉन्च हुई नई TATA Nexon EV Max, सिंगल चार्ज में चलेगी 437 KM तक

TATA Nexon EV Max: टाटा मोटर्स ने भारतीय ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर नैक्सॉन EV मैक्स (Nexon EV Max) लॉन्च कर दी है जिसे लंबी रेंज के साथ पेश किया गया है. अब नई इलेक्ट्रिक SUV को सिंगल चार्ज में 437 किमी तक चलाया जा सकता है. नई EV की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 17.74 लाख रुपये रखी गई है.

नई नैक्सॉन EV मैक्स की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 17.74 लाख रुपये रखी गई है

TATA Nexon EV Max: टाटा मोटर्स ने भारत में पॉपुलर नैक्सॉन इलेक्ट्रिक SUV का नया वर्जन नैक्सॉन EV मैक्स लॉन्च कर दी है जिसे लंबी रेंज के साथ पेश किया गया है. नई नैक्सॉन EV मैक्स की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 17.74 लाख रुपये रखी गई है जो टॉप मॉडल के लिए 19.24 लाख रुपये तक जाती है. लंबी रेंज के साथ नई इलेक्ट्रिक SUV अब और भी दमदार विकल्प बन गई है जिसका भारत में मुकाबला ह्यून्दे कोना (Hyundai Kona) और एमजी जैडएस EV (MG ZS EV) जैसी कारों से होने वाला है.

चार वेरिएंट्स में लॉन्च

टाटा ने नई EV को 2 वेरिएंट्स जैडएक्स प्लस और जैडएक्स प्लस एलयूएक्स में लॉन्च किया है जो आगे चलकर चार ट्रिम्स में बंट जाते हैं. कंपनी ने नई EV को जैडएक्स प्लस 3.3 किलोवाट-आवर चार्जर, जैडएक्स प्लस 7.2 किलोवाट-आवर एसी फास्ट चार्जर, जैडएक्स प्लस एलयूएक्स 3.3 किलोवाट-आवर चार्जर और जैडएक्स प्लस एलयूएक्स 7.2 किलोवाट-आवर एसी फास्ट चार्जर में लॉन्च किया है.

पिछले मॉडल से 30 प्रतिशत ज्यादा बड़ी बैटरी

पिछले मॉडल से तुलना करें तो टाटा नैक्सॉन EV मैक्स के साथ 30 प्रतिशत ज्यादा दमदार बैटरी दी गई है. नई इलेक्ट्रिक SUV के साथ 40.5 किलोवाट-आवर बैटरी पैक दिया गया है जो कार को लंबी रेंज देता है. नैक्सॉन EV मैक्स के साथ बड़े साइज के इस बैटरी पैक की वजह से इसके बूट स्पेस पर कोई फर्क नहीं पड़ा है और ये अब भी 350 लीटर क्षमता वाला ही बना हुआ है.

कितनी दमदार है नैक्सॉन EV मैक्स

नई इलेक्ट्रिक SUV को अब सामान्य तौर पर 3.3 किलोवाट-आवर चार्जर और अलग से कीमत अदा करने पर 7.2 किलोवाट-आवर चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. ज्यादा दमदार एसी फास्ट चार्जर से इस EV को 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. स्टैंडर्ड नैक्सॉन EV में 136 हॉर्सपावर क्षमता के मुकाबले नैक्सॉन EV मैक्स में 143 बीएचपी हॉर्सपावर क्षमता दी गई है, वहीं ये अब 250 एनएम पीक टॉर्क बनाती है. इसकी अधिकतम रफ्तार 140 किमी/घंटा है और इसके साथ इफेक्टिव ब्रेक एनर्जी रिसाइकलिंग के लिए कई मोड्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : Maruti Alto और Royal Enfield के पुर्जों से बनी ये विंटेज इलेक्ट्रिक कार, चौंका देगी कम कीमत

सिंगल चार्ज में चलेगी 437 किमी तक

नैक्सॉन EV मैक्स में सबसे दिलचस्प बात इसकी रेंज है. एआरएआई की मानें तो सिंगल चार्ज में नई EV को 437 किमी तक चलाया जा सकता है और ये रेंज कंट्रोल और आइडियल कंडिशन में कार चलाने पर मिलती है. रियर वर्ल्ड में इस इलेक्ट्रिक SUV के 300 किमी तक रेंज मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. पहले नैक्सॉन EV की रियर वर्ल्ड रेंज 210 किमी के आस-पास थी और ये नया आंकड़ा काफी प्रभावशाली है.

केबिन में क्या-क्या मिला

नई टाटा नैक्सॉ EV मैक्स के केबिन में कंपनी ने वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरिफायर, हार्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मोड्स के लिए तराशा हुआ डायल नॉब, वायरलेस फोन चार्जर और ऐसे ही कई अन्य फीचर्स दिए हैं. कंपनी ने नैक्सॉन EV मैक्स के साथ एक नया रंग भी दिया है जो इंटेंसि-टील है, इसके अलावा कार डेटोना ग्रे अऔर प्रिस्टाइन व्हाइट में उपलब्ध कराई गई है.

Trending news