सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV हो गई महंगी, Tata Punch की भी इतनी बढ़ी कीमत
Advertisement
trendingNow11559982

सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV हो गई महंगी, Tata Punch की भी इतनी बढ़ी कीमत

Tata Cars: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 1 फरवरी 2023 से अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि का ऐलान किया है. कंपनी ने अपनी सभी ICE और CNG कारों की कीमत बढ़ाई है लेकिन इलेक्ट्रिक मॉडल्स की कीमतों को पहले के जैसा ही रखा गया है.

सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV हो गई महंगी, Tata Punch की भी इतनी बढ़ी कीमत

Tata Cars Price Hike: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 1 फरवरी 2023 से अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि का ऐलान किया है. कंपनी ने अपनी सभी ICE और CNG कारों की कीमत बढ़ाई है लेकिन इलेक्ट्रिक मॉडल्स की कीमतों को पहले के जैसा ही रखा गया है. टाटा मोटर्स ने कहा है कि कीमतों में की गई यह बढ़ोतरी, बढ़ती लागत के साथ-साथ रेगुलेटरी बदलावों के कारण बढ़ी हुई लागत को ध्यान में रखते हुए की गई है. कंपनी ने वेरिएंट के आधार पर करीब 1.2 प्रतिशत तक की सीमा में कीमत बढ़ाई है.

टाटा की फ्लैगशिप SUV- Harrier और Safari 25,000 रुपये तक महंगी हो गई हैं. अब हैरियर की कीमत 15 लाख रुपये से 22.60 लाख रुपये के बीच हो गई है जबकि सफारी की कीमत 15.65 लाख से 24.01 लाख रुपये के बीच है. यह कीमतें एक्स शोरूम हैं. वहीं, दूसरे ओर सबसे ज्यादा बिकने वाली (अलग-अलग महीनों के आधार पर) एसयूवी नेक्सन 17,000 रुपये तक महंगी हो गई है. टाटा की इस सब-4-मीटर एसयूवी की कीमत 7.80 लाख रुपये से 14.30 लाख रुपये के बीच है.

टियागो और टिगोर, दोनों 15,000 रुपये तक महंगी हो गई हैं. इनके सीएनजी वेरिएंट भी महंगे हुए हैं. टाटा टियागो की कीमत अब 5.54 लाख रुपये से 8.05 लाख रुपये के बीच है. इसके एनआरजी वर्जन की कीमतें 6.62 लाख रुपये से 7.95 लाख रुपये के बीच हैं. वहीं, टिगोर की कीमत अब 6.20 लाख रुपये से 8.90 लाख रुपये के बीच है. इनके अलावा, Altroz ​​की कीमत में 15,000 रुपये तक का उछाल आया है. Tata Altroz ​​की कीमत अब 6.45 लाख रुपये से 10.40 लाख रुपये के बीच है.

प्योर ट्रिम को छोड़कर टाटा पंच के सभी वेरिएंट की कीमत 10,000 रुपये बढ़ गई है. टाटा की इस माइक्रो एसयूवी की कीमत 6.00 लाख रुपये से 9.47 लाख रुपये के बीच है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news