Tata Nexon खरीदकर क्या करोगे? इन सस्ती SUV में भी मिल रहे धांसू फीचर्स; कीमत बस इतनी
Advertisement
trendingNow11550771

Tata Nexon खरीदकर क्या करोगे? इन सस्ती SUV में भी मिल रहे धांसू फीचर्स; कीमत बस इतनी

Tata Nexon Rival: सोचिए कि अगर किसी व्यक्ति को टाटा नेक्सन पसंद ना हो तो उसके पास क्या ऑप्शन हैं? बाजार में इस सेगमेंट में कई अन्य कारें भी हैं. इनमें मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट भी शामिल हैं.

Tata Nexon खरीदकर क्या करोगे? इन सस्ती SUV में भी मिल रहे धांसू फीचर्स; कीमत बस इतनी

Sub-4 Meter SUVs: सब-4 मीटर कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सन काफी ज्यादा पॉपुलर है. इसका बहुत दबदबा है. कई अलग-अलग महीने में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी रही है. लेकिन, जरा सोचिए कि अगर किसी व्यक्ति को टाटा नेक्सन पसंद ना हो तो उसके पास क्या ऑप्शन हैं? बाजार में इस सेगमेंट में कई अन्य कारें भी हैं. इनमें मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट भी शामिल हैं. चलिए, इन तीनों के बारे में आपको बताते हैं.

मारुति सुजुकी ब्रेजा
इसकी प्राइस रेंज 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन आता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. यह इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर, ऑटोमेटिक वेरिएंट में पडल शिफ्टर्स, सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, एम्बिएंट लाइटिं, हेड्स-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स मिलते है.

हुंडई वेन्यू 
इसकी प्राइस रेंज 7.62 लाख रुपये से 12.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें तीन इंजन ऑप्शन- 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल मिलते हैं. इसमें 5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी, 6-स्पीड एमटी का ऑप्शन मिलता है. इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट, 4-वे पावर्ड ड्राइवर, सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, ऑटो एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और वायरलैस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

किआ सोनेट
इसकी प्राइस रेंज 7.69 लाख रुपये से 14.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें भी तीन इंजन ऑप्शंस- 1.2 लीटर NA पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल का ऑप्शन मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स, 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. कार में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर ऑफर किए गए हैं. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news