1.5 लाख में घर ले आएं Tata की सबसे सस्ती SUV, खरीदने के लिए शोरूम पर लगी लाइन
Advertisement
trendingNow11604557

1.5 लाख में घर ले आएं Tata की सबसे सस्ती SUV, खरीदने के लिए शोरूम पर लगी लाइन

Tata Cheapest SUV: फिलहाल टाटा नेक्सन (Tata Nexon) कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. जबकि दूसरे पायदान पर टाटा एक ऐसी कार है, जो कीमत के मामले में कंपनी सबसे सस्ती एसयूवी है.

1.5 लाख में घर ले आएं Tata की सबसे सस्ती SUV, खरीदने के लिए शोरूम पर लगी लाइन

Tata Punch EMI Calculator: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कारों को भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जा रहा है. फिलहाल टाटा नेक्सन (Tata Nexon) कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. जबकि दूसरे पायदान पर टाटा एक ऐसी कार है, जो कीमत के मामले में कंपनी सबसे सस्ती एसयूवी है. हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह टाटा पंच एसयूवी (Tata Punch) है. फरवरी महीने में यह टाटा की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है और इसकी 11,000 से भी ज्यादा यूनिट्स खरीदी गई हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे टाटा पंच को सिर्फ 1.5 लाख रुपए में घर ला सकते हैं.

कीमत और वेरिएंट
यह एक माइक्रो एसयूवी है, जिसकी कीमत 6 लाख रुपये से 9.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. इसे चार ट्रिम्स: प्योर, एडवेंचर, एकम्प्लिश्ड और क्रिएटिव में उपलब्ध है. इसमें अधिकतम पांच लोग बैठ सकते हैं. टाटा की माइक्रो एसयूवी में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. यहां हम आपके लिए इस कार का EMI Calculator लेकर आए हैं. 

1.5 लाख में घर लाएं Tata Punch
अगर आप कार का बेस वेरिएंट लेने जाएंगे तो ऑन रोड यह आपको 6.79 लाख रुपये का पड़ेगा. अब हम मान लेते हैं कि आप इस वेरिएंट को लोन पर खरीद रहे हैं. यहां ध्यान देने वाली बात है कि डाउन पेमेंट आप अपने मुताबिक ज्यादा भी दे सकते हैं, अलग-अलग बैंकों में ब्याज दर अलग होती है और लोन अवधि भी 1 सेल 7 साल तक चुनी जा सकती है. 

उदाहरण के लिए हम 1.5 लाख रुपये का डाउन पेमेंट, 9.8 फीसदी ब्याज दर और 5 साल की लोन अवधि मान लेते हैं. ऐसी स्थिति में आपको हर महीने 11,199 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. कुल लोन अमाउंट (5.29 लाख रुपये) के लिए आप 1.42 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाएंगे. 

Tata Tiago के फीचर्स
इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल मिलता है. सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा मिलता है. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news