Tata Punch खरीदें या Maruti Fronx पर लगाएं दांव? यहां समझ लीजिए फीचर्स का पूरा गणित
topStories1hindi1626282

Tata Punch खरीदें या Maruti Fronx पर लगाएं दांव? यहां समझ लीजिए फीचर्स का पूरा गणित

Best Micro SUV in india: टाटा पंच फिलहाल कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. जल्द ही मार्केट में इसकी टक्कर पर Maruti Fronx आने वाली है. यहां हम टाटा पंच और मारुति फ्रोंक्स की तुलना करने वाले हैं. 

Tata Punch खरीदें या Maruti Fronx पर लगाएं दांव? यहां समझ लीजिए फीचर्स का पूरा गणित

Maruti Fronx vs Tata Punch: भारतीय बाजार में टाटा पंच एसयूवी की जोरदार डिमांड है. यह कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी है और फिलहाल टाटा मोटर्स की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. जल्द ही मार्केट में इसकी टक्कर पर Maruti Fronx आने वाली है. इस कार को मारुति ने ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था और इसे अप्रैल में लॉन्च किया जाना है. बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. इस कार को मारुति बलेनो और मारुति ब्रेजा के बीच में प्लेस किया जाएगा. यहां हम टाटा पंच और मारुति फ्रोंक्स की तुलना करने वाले हैं. 


लाइव टीवी

Trending news