Tata Tiago EV: टाटा मोटर्स ने नवंबर 2022 के अंत में देश में नई टियागो ईवी लॉन्च की थी. इलेक्ट्रिक हैचबैक को 8.49 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो टॉप वेरिएंट के लिए 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती थी.
Trending Photos
Tata Tiago EV Price Hike: टाटा मोटर्स ने नवंबर 2022 के अंत में देश में नई टियागो ईवी लॉन्च की थी. इलेक्ट्रिक हैचबैक को 8.49 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो टॉप वेरिएंट के लिए 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती थी. यह इसकी इंट्रोडक्टरी कीमतें थीं. अब कंपनी टियागो ईवी की कीमतों में तीन से चार फीसदी की बढ़ोतरी करने की तैयारी में है. उम्मीद की जा रही है कि इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत 30,000 रुपये से 35,000 रुपये तक बढ़ जाएगी.
लॉन्च के समय टाटा मोटर्स ने घोषणा की थी कि इंट्रोडक्टरी कीमतें केवल पहले 10,000 ग्राहकों के लिए होंगी. इलेक्ट्रिक हैचबैक को खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. 1 महीने से भी कम समय में इसकी 20,000 से अधिक बुकिंग कंपनी को मिल गई थीं. ऐसे में टियागो ईवी की इंट्रोडक्टरी कीमतों को पहले 20,000 ग्राहकों के लिए बढ़ा दिया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के एमडी शैलेश चंद्रा ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी सिर्फ इंट्रोडक्टरी कीमतों से संबंधित नहीं है बल्कि इसका अन्य कारण यह भी है कि "बैटरी की कीमतों में 30-35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह पूरी तरह से ग्राहकों पर पास ऑन नहीं की जा रही है."
Tata Tiago EV दो बैटरी पैक विकल्पों- 19.2kWh और 24kWh के साथ उपलब्ध है. इलेक्ट्रिक हैचबैक की इलेक्ट्रिक मोटर 24kWh बैटरी के साथ 74bhp और 114Nm जनरेट करती है जबकि 19.2kWH बैटरी के साथ 61bhp और 110Nm डिलीवर करती है. छोटा बैटरी वर्जन 6.2 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है जबकि 24kWh बैटरी वर्जन 5.7 सेकंड में ऐसा कर सकता है. एंट्री-लेवल मॉडल की रेंज 250km है और बड़े बैटरी पैक वाले की रेंज 315km है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं