Best Selling SUV In March 2024: हाल के सालों में SUV (Sports Utility Vehicles) की बिक्री में तेजी आई और अब एसयूवी की कार बाजार में लगभग 50% हिस्सेदारी है.
Trending Photos
Top-5 SUV Sold In March 2024: हाल के सालों में SUV (Sports Utility Vehicles) की बिक्री में तेजी आई और अब एसयूवी की कार बाजार में लगभग 50% हिस्सेदारी है. ये आंकड़े बताते हैं कि ग्राहक अब पहले से ज्यादा SUVs और हाई-राइडिंग क्रॉसोवर पसंद कर रहे हैं जबकि पहले हैचबैक ज्यादा बिकती थीं. भारत और दुनिया भर की ज्यादातर कंपनियां अब ज्यादा से ज्यादा SUVs और क्रॉसोवर बनाने पर ध्यान दे रही हैं, जिसकी वजह से बाजार में ऐसे कई नए मॉडल आए हैं. चलिए, मार्च 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 SUV के बारे में बताते हैं. इनमें टॉप पर टाटा पंच है.
1- टाटा पंच
टाटा पंच ने बाजार में धूम मचा रखी है. मार्च 2024 में ना सिर्फ ये सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी बल्कि कुल मिलाकर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही. इसकी 17,547 यूनिट्स बिकी हैं. पिछले साल (2023) मार्च महीने के मुकाबले इसकी बिक्री 61% बढ़ी है.
2- हुंडई क्रेटा
हुंडई क्रेटा दूसरे नंबर पर रहे. इस साल मार्च में 16,458 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV और कार रही. इसने पिछले साल की तुलना में 17% की साल-दर-साल बढ़ोतरी दर्ज की है. बता दें कि कॉम्पैक्ट सी-सेगमेंट SUV को इस साल जनवरी में बड़ा फेसलिफ्ट मिला था.
3- महिंद्रा स्कॉर्पियो
महिंद्रा ने इस साल मार्च में स्कॉर्पियो की 15,151 यूनिट्स बेची हैं. इसमें स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो-एन की बिक्री शामिल हैं. पिछले साल मार्च में स्कॉर्पियो की 8,788 यूनिट्स बिकी थीं, जिसकी मुकाबले इस साल मार्च में बिक्री 72% बढ़ी (साल-दर-साल आधार पर) है.
4- मारुति सुजुकी ब्रेजा
मारुति सुजुकी ब्रेजा ने पिछले महीने 14,164 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की सूची में चौथा स्थान हासिल किया. सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री में साल-दर-साल 10% की गिरावट आई है. फिर भी, यह सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 एसयूवी में से एक बनी हुई है.
5- टाटा नेक्सन
इस लिस्ट में टाटा नेक्सन पांचवें नंबर पर है. नेक्सन की मार्च 2024 में 14,058 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल मार्च महीने में 14,769 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 5% की गिरावट रिकॉर्ड की गई है.