Zee News Select: एक क्लिक में पढ़ें ऑटो की 5 बड़ी खबरें | 14 October 2022
Advertisement
trendingNow11394873

Zee News Select: एक क्लिक में पढ़ें ऑटो की 5 बड़ी खबरें | 14 October 2022

Top Auto News: साल 2022 ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी बेहतर रहा है. बहुत सारे नए प्रोडक्ट बाजार में आए हैं और बहुत सारे पुराने प्रोडक्ट को अपडेट भी किया गया है. ऑटो इंडस्ट्री लगातार तेजी से आगे बढ़ रही है.

Zee News Select: एक क्लिक में पढ़ें ऑटो की 5 बड़ी खबरें | 14 October 2022

भारत में बनी इन दो SUV ने कर दिया बहुत बड़ा कारनामा, इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ । Click here to read full story
Car Safety Rating: Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 34 के कुल स्कोर में से 29.64 पॉइंट्स हासिल किए हैं. चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में, दोनों मिडसाइज़ SUVs ने अधिकतम 49 पॉइंट्स में से 42 पॉइंट्स हासिल किए.

इन तीन 7-सीटर कारों ने मचाया तहलका, सबसे ज्यादा बिकी ये MPV; फिर बनी नंबर-1 । Click here to read full story
MPV: मारुति सुजुकी अर्टिगा को इस साल की शुरुआत में मिड-लाइफ अपडेट मिला था. इसमें स्टार्ट-स्टॉप तकनीक के साथ नया 1.5L डुअलजेट इंजन मिलता है.

Innova और Carens के नहीं, इस 7 सीटर कार के दीवाने हुए लोग! सिर्फ इतनी है कीमत । Click here to read full story
Maruti Ertiga: अर्टिगा कार में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 103 पीएस मैक्सिमम पावर और 136.8 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने वाला 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है. सीएनजी पर यह 88 पीएस पावर और 121.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. 

Ertiga और Carens के होश उड़ा देगी ये नई हाइब्रिड कार! इंटीरियर के फीचर्स हुए लीक । Click here to read full story
Innova Hybrid: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्यादातर फीचर्स हाई-एंड (Q) वेरिएंट में हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किए जाएंगे. हालांकि, कुछ को मिड वेरिएंट (V) में भी पेश किया जाएगा. इसकी दूसरी पंक्ति की कप्तान सीटों में इलेक्ट्रिक एड्जस्टमेंट फीचर मिलेगा.

SUV: अब होगा असली मुकाबला! Creta को टक्कर देने आ रही Tata की ये 'काली चिड़िया' । Click here to read full story
Tata SUV: टाटा इसे अपने पोर्टफोलियो में सब-4 मीटर एसयूवी नेक्सन और 4.6 मीटर लंबी एसयूवी हैरियर के बीच में प्लेस कर सकती है. यह 4.3 मीटर लंबी हो सकती है. काफी समय से इसे लेकर अफवाहें चल रही हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news