Top Cruisers Bikes: अगर आप अपने लिए कोई ऐसी मोटरसाइकिल तलाश रहे हैं, जो काफी ज्यादा आरामदायक हो तो आपके लिए क्रजर मोटरसाइकिल ज्यादा बेहतर हो सकती है.
Trending Photos
Top Cruisers Bikes Under Rs 2 Lakh: अगर आप अपने लिए कोई ऐसी मोटरसाइकिल तलाश रहे हैं, जो काफी ज्यादा आरामदायक हो तो आपके लिए क्रजर मोटरसाइकिल ज्यादा बेहतर हो सकती है. दरअसल, क्रूजर मोटरसाइकिलों को इस लिहाज से बनाया जाता है, जिससे राइडर को ज्यादा थकान ना हो और वह आरामदायक तरीके से अपनी यात्रा पूरी कर सके. तो चलिए, आपको देश में बिक्री के लिए मौजूद दो लाख रुपये से कम की कुछ क्रूजर मोटरसाइकिलों के बारे में बताते हैं.
Bajaj Avenger 160 Street (1.12 लाख रुपये)
एवेंजर 160 स्ट्रीट बजाज की सबसे किफायती क्रूजर है. इसमें राइडिंग पोजीशन आरामदेह होती है ताकि राइडर आराम से सीधी पोजिशन में बैठ सके. इसमें 160सीसी का इंजन है, जो 14bhp और 13.7 Nm आउटपुट देता है. क्रूजर में आगे 17 इंच का अलॉय व्हील और पीछे 15 इंच का छोटा अलॉय व्हील आता है.
Bajaj Avenger Cruise 220 (1.38 लाख रुपये)
बजाज एवेंजर क्रूज 220, एवेंजर स्ट्रीट 160 का बड़ा वर्जन है. यह बड़े इंजन और अपडेटेड स्टाइलिंग के साथ आती है. इसमें 220सीसी, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो 18.7बीएचपी पीक पावर और 17.5 एनएम पीक टॉर्क आउटपुट देता है.
Royal Enfield Hunter 350 (1.50 लाख रुपये)
नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 वर्तमान में कंपनी की सबसे सस्ती पेशकश है और उसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से भी एक है. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन आता है.
Yezdi Roadster (2 लाख रुपये)
येज्दी रोडस्टर में 334सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड DOHC इंजन आता है, जो 7,300 RPM पर 28bhp पावर और 6,500 RPM पर 29 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है.
Komaki Ranger (1.74 लाख रुपये)
कोमाकी रेंजर एक इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक है, जो 4kWh बैटरी पैक के साथ आती है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 5.3bhp पावर जनरेट करता है. यह 180-200 किमी प्रति फुल चार्ज रेंज दे सकती है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं