Top-Selling Bikes: फरवरी 2023 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 11,29,661 यूनिट की हुई थी, जो फरवरी 2022 से 7.6 प्रतिशत अधिक थी, तब 10,50,079 यूनिट्स बिकी थीं.
Trending Photos
Top-Selling Bikes In Feb 2023: फरवरी 2023 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 11,29,661 यूनिट की हुई थी, जो फरवरी 2022 से 7.6 प्रतिशत अधिक थी, तब 10,50,079 यूनिट्स बिकी थीं. मार्च भी दोपहिया और यात्री वाहन उद्योग के लिए सकारात्मक महीना रहा है क्योंकि टॉप दोपहिया ओईएम- हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस और सुजुकी ने बिक्री में मजबूत वृद्धि दर्ज की है. लेकिन, अभी इनके मॉडल्स की बिक्री के आंकड़े नहीं मिले हैं. ऐसे में चलिए आपको फरवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 बाइक के बारे में बताते हैं.
सबसे ज्यादा बिकी बाइक्स (फरवरी 2023)
-- Hero Splendor- 2,88,605 यूनिट्स बिकीं
-- Bajaj Pulsar- 80,106 यूनिट्स बिकीं
-- Hero HF Deluxe- 56,290 यूनिट्स बिकीं
-- Honda CB Shine- 35,594 यूनिट्स बिकीं
-- TVS Apache- 34,935 यूनिट्स बिकीं
-- TVS Raider- 30,346 यूनिट्स बिकीं
-- Royal Enfield Classic 350- 27,461 यूनिट्स बिकीं
-- Bajaj Platina- 23,923 यूनिट्स बिकीं
-- Yamaha FZ- 17,262 यूनिट्स बिकीं
-- Royal Enfield Hunter 350- 12,925 यूनिट्स बिकीं
हीरो ने नंबर-1 की पोजिशन को बरकरार रखी
फरवरी 2023 में हीरो ने स्प्लेंडर की 2,88,605 यूनिट्स की बिक्री के साथ अपनी नंबर-1 की पोजिशन को बरकरार रखा है. यह फरवरी 2023 में हीरो की कुल बिक्री का एक बड़ा हिस्सा है. कंपनी की कुल बिक्री में 15.3 प्रतिशत की बढ़त हुई है, इसकी 3,82,317 यूनिट बिकी हैं जबकि फरवरी 2022 में ब्रांड ने 3,31,462 यूनिट की बिक्री की थी. वहीं, मार्च 2023 ब्रांड ने पिछले साल के इसी महीने (मार्च 2022) की तुलना में 20.9 प्रतिशत अधिक 5,02,730 यूनिट्स बेचीं हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे