जल्द नए अवतार में मिलेंगी ये दो Midsize SUV, फीचर्स होंगे लाजवाब!
Advertisement
trendingNow11783410

जल्द नए अवतार में मिलेंगी ये दो Midsize SUV, फीचर्स होंगे लाजवाब!

Midsize SUV: हुंडई और किआ ने मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट पर मजबूत पकड़ बना रखी है. इनके लोकप्रिय मॉडल्ड- क्रेटा और सेल्टोस की अच्छी बिक्री हो रही है. अब इन दोनों को जल्द ही अपग्रेड मिलने वाला है.

जल्द नए अवतार में मिलेंगी ये दो Midsize SUV, फीचर्स होंगे लाजवाब!

Two Midsize SUV To Get Upgrade: हुंडई और किआ ने मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट पर मजबूत पकड़ बना रखी है. इनके लोकप्रिय मॉडल्ड- क्रेटा और सेल्टोस की अच्छी बिक्री हो रही है. अब इन दोनों को जल्द ही अपग्रेड मिलने वाला है. किआ इंडिया ने पहले ही फेसलिफ़्टेड सेल्टोस को पेश कर दिया है और प्री-बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी हैं. हालांकि, कीमतों की घोषणा आने वाले हफ्तों में की जाएगी. इधर, हुंडई क्रेटा के भी अपडेटेड वर्जन की टेस्टिंग जारी है. हालांकि, इसे 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. चलिए, दोनों के बारे में बताते हैं.

2023 KIA SELTOS FACELIFT
नई सेल्टोस को बुकिंग के पहले ही दिन 13,424 ऑर्डर मिले हैं. 2023 किआ सेल्टोस लाइनअप तीन ट्रिम्स- टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स-लाइन में उपलब्ध है. इसमें एडीएएस, 360-डिग्री कैमरा, 18-इंच अलॉय व्हील, छह एयरबैग, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, रियर पार्किंग सेंसर, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर्स होंगे. इसमें मौजूदा 1.5L पेट्रोल (115bhp) और 1.5L टर्बो डीजल (116bhp)  इंजन के साथ ही एक नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो 160PS पावर जनरेट करेगा.

2024 HYUNDAI CRETA FACELIFT
2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की टेस्टिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. इसमें किआ सेल्टोस की तरह ही ADAS और 360-डिग्री कैमरा के साथ-साथ कई अपडेटेड फीचर होंगे. डिजाइन और स्टाइल में भी बदलाव होंगे. इसमें क्यूब-जैसी डिटेलिंग और एलईडी डीआरएल के साथ पैलिसेड-प्रेरित ग्रिल मिल सकती है. आगे की तरफ नई पीढ़ी की वरना से ली गई फुल-वाइड एलईडी लाइट बार होगी. इसके अलावा, पीछे के हिस्से में रिवाइज्ड टेलगेट, एलईडी लाइट बार के माध्यम से जुड़े नए एलईडी टेललैंप और रिवाइज्ड बम्पर होगा. 2024 हुंडई क्रेटा में तीन इंजन ऑप्शन- 1.5L पेट्रोल (115bhp), 1.5L टर्बो पेट्रोल (160bhp) और 1.5L डीजल (115bhp) मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news