इस MPV कार के दीवाने हुए लोग, 10 लाख से ज्यादा ने खरीद डाली, कीमत है इतनी
Advertisement
trendingNow11285483

इस MPV कार के दीवाने हुए लोग, 10 लाख से ज्यादा ने खरीद डाली, कीमत है इतनी

Best Selling MPV: भारत में बिकने वाली एक MPV कार ने ग्राहकों को अपना दीवाना बना डाला। अब तक इसकी 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। यह सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV कारों में से एक है। 

इस MPV कार के दीवाने हुए लोग, 10 लाख से ज्यादा ने खरीद डाली, कीमत है इतनी

Best Selling MPV in india: देश में सालों से बिक रही एक MPV कार ने बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया है। इसे 10 लाख से ज्यादा खरीददार मिल चुके हैं। ऐसा माना जाता है कि यह कार लाखों किमी. चलने के बाद भी आपको धोखा नहीं देती। यहां जिस गाड़ी की बात की जा रही है वह टोयोटा की Innova है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रीमियम 3-रॉ MPV को देशभर में 10 लाख खरीददार मिल चुके हैं। 

Toyota Innova Price and Competition
आपको बता दें कि टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी है। इसका मुकाबला Maruti Ertiga, XL6, MG Hector Plus, Kia Carens, और Renault Triber जैसी गाड़ियों के साथ रहता है। कंपनी की यह कार कुल 18 वेरिएंट्स में आती है। इसकी कीमत 16.52 लाख रुपये से शुरू होकर 24.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसमें अधिकतम 8 लोग बैठ सकते हैं। 

दमदार है इंजन
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भारत में दो इंजन ऑप्शन में आती है। इसमें 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.4-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। पेट्रोल इंजन 166 पीएस का आउटपुट और 245 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि डीजल इंजन 150 पीएस की पावर और 360 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इन इंजन को पांच-स्पीड और छह-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

कार के फीचर्स और डायमेंशन 
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा साइज और स्पेस में सेगमेंट की सबसे बड़ी एमपीवी में से एक है। इसकी लंबाई 4,735mm, चौड़ाई 1,830mm और ऊंचाई 1,795mm है। वहीं इनोवा क्रिस्टा का व्हीलबेस 2,750mm है। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें टिल्ट और टेलिस्कॉपिक स्टीयरिंग, एंबिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स हैं। 

Trending news