अगर आपके पास है बड़ा बजट तो खरीद लें ये नई Toyota Fortuner, फीचर्स ऐसे जो दिल जीत लेंगे
Advertisement
trendingNow11182696

अगर आपके पास है बड़ा बजट तो खरीद लें ये नई Toyota Fortuner, फीचर्स ऐसे जो दिल जीत लेंगे

Toyota Fortuner GR Sport: टोयोटा किर्लोसकर मोटर्स ने भारत में लोगों के बीच पॉपुलर फॉर्च्यूनर SUV का GR स्पोर्ट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 48.43 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी ने इस वेरिएंट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बड़े बदलाव किए हैं जिससे ये स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिखती है.

दमदार SUV के इस नए वेरिएंट ने फॉर्च्यूनर लाइनअप में टॉप पर अपनी जगह बनाई है

Toyota Fortuner GR Sport: टोयोटा इंडिया ने ग्राहकों के बीच पॉपुलर फॉर्च्यूनर SUV का नया GR स्पोर्ट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 48.43 लाख रुपये रखी गई है. दमदार SUV के इस नए वेरिएंट ने फॉर्च्यूनर लाइनअप में टॉप पर अपनी जगह बनाई है जहां पहले इसका लेजेंडर वेरिएंट मौजूद था. कंपनी ने फॉर्च्यूनर GR स्पोर्ट को इकलौते फुली-लोडेड वेरिएंट में लॉन्च किया है जो 4X4 ट्रिम पर आधारित है. टोयोटा अपने ग्लोबल लाइनअप में GR यानी गाजू रेसिंग स्पोर्ट रेंज जोड़ रही है. फॉर्च्यूनर के GR स्पोर्ट एडिशन का ग्लोबल डेब्यू पिछले साल अगस्त में किया गया था जिसे अपडेटेड एक्सटीरियर डिजाइन और नए फीचर्स के साथ पेश किया गया था.

एक्सटीरियर में हुए बड़े बदलाव

नई फॉर्च्यूनर GR स्पोर्ट एडिशन के एक्सटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं जो इसे सामान्य मॉडल से कुछ अलग बनाते हैं. इसके साथ स्पोर्टी बॉडी किट मिला है जिसमें डार्क क्रोम वाली ग्रिल और अगले-पिछले हिस्से में चंकी बंपर्स शामिल हैं. SUV की ग्रिल, बंपर्स, अगले और साइड पैनल्स के अलावा टेलगेट पर GR बैजिंग दी गई है. GR स्पोर्ट के साथ नए 18-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. ओआरवीएम, एयर डैम, डोर हैंडल्स, विंडो सिल्स और डोर सिल्स पर क्रोम फिनिश मिला है. पिछले हिस्से में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले हैं, लेकिन नया रियर बंपर इसे कुछ दमदार लुक देता है.

ये भी पढ़ें : Toyota Fortuner को मॉडिफाइ कर बना दिया लैंबॉर्गिनी जैसा, जोरदार फीचर्स से लैस SUV

नए फीचर्स के साथ मिला इकलौता इंजन

टोयोटा फॉर्च्यूनर के गाजू रेसिंग स्पोर्ट वेरिएंट के साथ कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं जिनमें क्वाड-एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी फॉग लाइट्स, सात एयरबैग्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, एबीएस के साथ ईबीडी, पावर्ड टेलगेट, क्रूज कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे ड्राइविंग मोड्स शामिल हैं. SUV के साथ सिर्फ 2.8-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो 201 बीएचपी ताकत और 500 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है.

Trending news