Toyota Innova Crysta ग्राहकों की हो गई मौज, काफी कम कीमत पर लॉन्च हुए 2 नए वेरिएंट
Advertisement
trendingNow11063932

Toyota Innova Crysta ग्राहकों की हो गई मौज, काफी कम कीमत पर लॉन्च हुए 2 नए वेरिएंट

Toyota ने Innova Crysta के दो नए वेरिएंट्स लॉन्च कर दिए हैं जो इस रेंज के सबसे सस्ते मॉडल हैं. स्टैंडर्ड Innova के मुकाबले नया वेरिएंट 41,000 रुपये सस्ता है.

7 और 8-सीटर मॉडल की कीमतें क्रमशः 16.89 लाख और 16.94 लाख रुपये तय की गई है

नई दिल्लीः टोयोटा किर्लोसकर मोटर्स ने मार्केट में इनोवा क्रिस्टा के दो नए एंट्री-लेवल वेरिएंट पेश किए हैं, वहीं कंपनी ने इस एमपीवी के बाकी सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 33,000 रुपये का इजाफा कर दिया है. टोयोटा इंडिया ने अब इनोवा क्रिस्टा को नए मैनुअल-ओन्ली जीएक्स वेरिएंट में पेश किया है जिसके 7 और 8-सीटर मॉडल की कीमतें क्रमशः 16.89 लाख और 16.94 लाख रुपये तय की गई है. बता दें कि इससे पहले जो इनोवा क्रिस्टा का एंट्री-लेवल वेरिएंट था, उसके मुकाबले नया मॉडल 41,000 रुपये सस्ता है.

  1. Toyota Innova Crysta के नए वेरिएंट
  2. स्टैंडर्ड Innova से 41,000 रुपये सस्ते हैं
  3. इस रेंज के एंट्री-लेवल मॉडल हैं दोनों

पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल्स की कीमतों में 33,000 रुपये की बढ़ोतरी

इनोवा क्रिस्टा के सभी पुराने वेरिएंट्स की कीमतों में कंपनी ने 33,000 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी है. इसमें GX वेरिएंट की कीमत 12,000 रुपये और VX के साथ ZX के पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल्स की कीमतों में 33,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. सिर्फ डीजल मॉडल मेड-टू-ऑर्डर G और G+ की कीमत भी बढ़ाई गई है. इनकी कीमतों में क्रमशः 24,000 रुपये और 12,000 रुपये की इजाफा हुआ है. कीमतों में इजाफे के अलावा कंपनी ने इंजन और तकनीक में कोई बदलाव नहीं किया है. इनमें 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.4-लीटर डीजल इंजन पहले जैसे ही हैं.

ये भी पढ़ें : 2 एयरबैग्स, डुअल-टोन पेन्ट और धाकड़ फीचर्स के साथ आ रही 2022 Mahindra Bolero

इनोवा क्रिस्टा के पुर्जे भी पहले जैसे

टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा के पुर्जे भी पहले जैसे ही रखे हैं. बेस मॉडल जी को स्टील व्हील्स, मैनुअल एसी, रियर वाइपर, पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग के अलावा सेफ्टी के लिए तीन एयरबैग्स, एबीएस, स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा जी प्लस वेरिएंट को अलॉय व्हील्स, जीएक्स से लिया गया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके महंगे वेरिएंट्स को एंबिएंट लाइटिंग, सात एयरबैग्स, अगले और पिछले हिस्से में पार्किंग सेंसर्स, रियर व्यू कैमरा और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं.

Trending news