1.5 लाख लोगों ने खरीदा यह Electric Scooter, फुल चार्ज में 145KM रेंज, Ola भी घबराई
Advertisement
trendingNow11804431

1.5 लाख लोगों ने खरीदा यह Electric Scooter, फुल चार्ज में 145KM रेंज, Ola भी घबराई

Best Electric Scooter: जनवरी 2020 में टीवीएस ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर, TVS iQube को लॉन्च किया था. हाल ही में यह स्कूटर 150,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर गया है. 

1.5 लाख लोगों ने खरीदा यह Electric Scooter, फुल चार्ज में 145KM रेंज, Ola भी घबराई

TVS iQube Sales: इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ने के साथ कई दिग्गज कंपनियां इस सेक्टर में अपना हाथ आजमा रही है. जनवरी 2020 में टीवीएस ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर, TVS iQube को लॉन्च किया था. हाल ही में यह स्कूटर 150,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर गया है. इस उपलब्धि को प्राप्त करने में iQube ने 43 महीने लगाए हैं. यह स्कूटर नेपाल में भी हाल ही में लॉन्च किया गया था.

बिक्री की डिटेल्स
iQube ने 22 जुलाई 2023 तक कुल 154,263 यूनिट्स की संचयी बिक्री दर्ज की है, जो कंपनी के लिए गर्व की बात है. इससे पहले, जून 2023 के अंत तक iQube की उत्पादन संख्या 147,309 यूनिट्स थी. iQube ने चालू वित्तीय वर्ष (FY24) के पहले तीन महीनों में 38,602 यूनिट्स की थोक बिक्री दर्ज की, जो कि अप्रैल-जून 2022 की 8,724 यूनिट्स की बिक्री की तुलना में 342% अधिक है. इसमें अप्रैल 2023 में 6,227 यूनिट, मई 2023 में 17,913 यूनिट और जून 2023 में 14,462 यूनिट्स की बिक्री शामिल है.

क्या है कीमत
आईक्यूब ने तीन महीने में 38,602 यूनिट्स की थोक बिक्री की है, जो कम सब्सिडी के कारण हो सकता है, क्योंकि FAME-2 सब्सिडी में कटौती होने से इस स्कूटर की बिक्री धीरे-धीरे कम हो गई है. फिलहाल, iQube की कीमत विभिन्न वैरिएंट्स में 1,17,000 रुपये से 1,24,000 रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली, FAME-2 सब्सिडी के बाद) के बीच है. 

फुल चार्ज में 145KM रेंज
TVS iQube तीन वेरिएंट- स्टैंडर्ड, S और ST में उपलब्ध है. जहां स्टैंडर्ड और S वेरिएंट में 3.04 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. वहीं ST वेरिएंट में 4.56 kWh की बड़ी बैटरी दी गई है. स्टैंडर्ड, एस और एसटी मॉडल एक बार चार्ज करने पर क्रमश: 100 किमी, 100 किमी और 145 किमी की अधिकतम रेंज प्रदान करते हैं. 

Trending news