Two Wheeler Sales: बीते महीने टीवीएस ने अपनी दोपहिया घरेलू बिक्री में 27.83 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की. यहां गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी की मोटरसाइकिल्स से ज्यादा स्कूटर की बिक्री में ग्रोथ देखी गई है. कंपनी के एक स्कूटर ने बिक्री में जबर्दस्त योगदान दिया है.
Trending Photos
TVS Electric Scooter: दोपहिया वाहनों की बिक्री में TVS Motors काफी शानदार परफॉर्म कर रही है. हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर्स के बाद लोग TVS के टूव्हीलर्स को खूब खरीद रहे हैं. बीते महीने टीवीएस ने अपनी दोपहिया घरेलू बिक्री में 27.83 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की, जो फरवरी 2022 में 1,73,198 यूनिट्स की तुलना में फरवरी 2023 में 2,21,402 यूनिट्स रही. यहां गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी की मोटरसाइकिल्स से ज्यादा स्कूटर की बिक्री में ग्रोथ देखी गई है. कंपनी के एक स्कूटर ने बिक्री में जबर्दस्त योगदान दिया है.
दरअसल, फरवरी में बेची गई 1,26,243 यूनिट्स के साथ टीवीएस मोटरसाइकिल की बिक्री में 12.04 प्रतिशत की गिरावट आई है. इससे एक साल पहले फरवरी 2022 में कंपनी ने 1,43,523 यूनिट्स बेची थीं. दूसरी तरफ स्कूटर सेगमेंट में 21.02 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि देखी गई. फरवरी 2022 में जहा कंपनी ने 86,616 स्कूटर्स बेचे थे, वहीं यह संख्या फरवरी 2023 में बढ़कर 1,04,825 यूनिट्स हो गई.
सीधा 593% की ग्रोथ
कंपनी ने ई-स्कूटर सेगमेंट में 593.57 प्रतिशत की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है. फरवरी 2022 में कंपनी ने 2,238 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेचे थे. इसके मुकाबले फरवरी 2023 में कंपनी ने 15,522 यूनिट्स की बिक्री की है. खास बात है कि यह बिक्री अकेले TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की है. यह लगातार चौथा महीना है, जब इस स्कूटर की बिक्री 10 हजार यूनिट्स को पार कर गई.
कीमत और रेंज
TVS iQube तीन वेरिएंट- स्टैंडर्ड, S और ST में उपलब्ध है. जहां स्टैंडर्ड और S वेरिएंट में 3.04 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. वहीं ST वेरिएंट में 4.56 kWh की बड़ी बैटरी दी गई है. स्टैंडर्ड, एस और एसटी मॉडल एक बार चार्ज करने पर क्रमश: 100 किमी, 100 किमी और 145 किमी की अधिकतम रेंज प्रदान करते हैं. स्टैंडर्ड और एस वेरिएंट की कीमत क्रमशः 99,130 रुपये और 1.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि एसटी वेरिएंट को अभी लॉन्च नहीं किया गया है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे