सितंबर में लॉन्च होंगी 6 से ज्यादा कार-बाइक, लिस्ट में Bullet और नई Nexon शामिल
Advertisement
trendingNow11850105

सितंबर में लॉन्च होंगी 6 से ज्यादा कार-बाइक, लिस्ट में Bullet और नई Nexon शामिल

Upcoming Car/Bike Launch: सितंबर महीने में लॉन्च होने वाली कारों और बाइक्स में  Bullet 350 और नई Nexon फेसलिफ्ट शामिल है.

Upcoming Cars & Bikes

Upcoming Car/Bike Launch In September: भारत में कार और बाइक उद्योग लगातार बढ़ रहा है. हर साल कई नई कारें और बाइक लॉन्च होती हैं. सितंबर 2023 भी कोई अपवाद नहीं है. इस महीने भी कई नई कारें और बाइक लॉन्च होने वाली हैं. इस लेख में हम सितंबर में लॉन्च होने वाली कुछ प्रमुख कारों और बाइक्स के बारे में बताने वाले हैं.

Bullet 350 और Himalayan 450

रॉयल एनफील्ड इस समय अच्छी बिक्री कर रही है. बिक्री को और बढ़ाने के लिए कंपनी अपने पोर्टफोलियो को अपडेट कर रही है. यह अपनी आइकॉनिक बुलेट 350 का नया मॉडल लॉन्च करने वाली है. इसे आज (1 सितंबर, 2023) लॉन्च किया जाना है. बाइक में 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन मिलेगा.

इसके साथ ही, रॉयल एनफील्ड अपनी नई हिमालयन 450 को भी लॉन्च कर सकती है. इसमें ऑल न्यू सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड 450cc इंजन होगा, जो लगभग 35-40bhp और 40Nm टॉर्क आउटपुट दे सकता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स होगा.

Volvo C40 Recharge

वॉल्वो अपनी नई C40 Recharge को 4 सितंबर को लॉन्च करेगी. हम इसे चलाकर देख चुके हैं. ओवरऑल ड्राइविंग एक्सपीरियंस के मामले में कार बेहतर है. इसमें 78kWh का बैटरी पैक है. इसमें डुअल मोटर सेटअप है, जो 408बीएचपी जनरेट करता है. यह कार सिंगल चार्ज पर 500KM से ज्यादा की रेंज ऑफर करती है.

Honda Elevate

होंडा अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी एलिवेअ को लॉन्च करने वाली है. हालांकि, होंडा इस सेगमेंट में उतरने में देर कर चुकी है. लेकिन, कहते हैं ना कि जब जागे तभी सवेरा. वैसा ही कुछ होंडा के साथ है. इसे 5th जनरेशन होंडा सिटी वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. कार को 4 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इसमें सिटी वाला ही 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन होगा.

TVS Apache RTR 310

टीवीएस आने वाली 6 सितंबर को नई बाइक लॉन्च करने वाली है. यह बाइक अपाचे आरटीआर 310 होगी. यह Apache RR 310 का नेकेड वर्जन बाइक होगी. यानी, आपको डिजाइन के अलावा ज्यादातर चीजें उसके समान ही मिलने वाली हैं, जिनमें इंजन भी शामिल है. 

Nexon Facelift

टाटा अपनी नेक्सन का फेसलिफ्ट वर्जन लाने वाली है. इसे 14 सितंबर को लॉन्च किया जाना है. कार में कई कॉस्मैटिक बदलाव और अपडेटेड फीचर्स मिलने वाली है. इसमें कई एलिमेंट्स कर्व कॉन्सेप्ट एसयूवी वाले होंगे. हालांकि, इंजन ऑप्शन में बदलाव की उम्मीद नहीं है.

Trending news