Car Tips: क्यों और कौन लोग न खरीदें ऑटोमेटिक कार? ये 4 बातें जानना है जरूरी
Advertisement
trendingNow11390352

Car Tips: क्यों और कौन लोग न खरीदें ऑटोमेटिक कार? ये 4 बातें जानना है जरूरी

Car Buying Tips: अगर आपका बजट कम है तो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कारें आपके लिए नहीं हैं. क्योंकि, मैनुअल ट्रांसमिशन के मुकाबले ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कारें थोड़ी महंगी होती हैं.

Car Tips: क्यों और कौन लोग न खरीदें ऑटोमेटिक कार? ये 4 बातें जानना है जरूरी

Automatic Car Vs Manual Car: अगर आप ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कोई कार खरीदना चाह रहे हैं लेकिन थोड़े कंफ्यूज हैं कि आपको ऐसा करना चाहिए या नहीं तो यह लेख आपके काम का है. हम आपको कुछ बातें बताने वाले हैं, जिनसे आप समझ जाएंगे कि आपके लिए ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कार खरीदना सही फैसला रहेगा या नहीं. इसमें आप जानेंगे कि किन लोगों को क्यों ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कार नहीं लेनी चाहिए.

बजट

अगर आपका बजट कम है तो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कारें आपके लिए नहीं हैं. क्योंकि, मैनुअल ट्रांसमिशन के मुकाबले ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कारें थोड़ी महंगी होती हैं. ऐसे में अगर आप कम बजट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कार लेते हैं, तो आपको ज्यादा लोन लेना पड़ सकता है, जो आपकी जेब पर ज्यादा असर डालेगा.

ट्रैफिक

अगर आपको कार किसी ऐसी जगह पर इस्तेमाल करनी है, जहां ट्रैफिक कम होता है. यानी, आप किसी ऐसे शहर या क्षेत्र में कार को चलाएंगे, जहां भीड़ ज्यादा नहीं है तो कोई खास जरूरी नहीं है कि आप ऑटोमेटिक कार खरीदें. आप मैनुअल कार से भी अच्छा ड्राइविंग अनुभव ले सकते हैं. यह किफायती भी रहेगी.

माइलेज

अगर आपको कार से ज्यादा माइलेज की उम्मीद है, तो भी आपके लिए ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कार शायद उतनी बेहतर नहीं रहेगी, जिनती बेहतर मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कार रह सकती है. दरअसल, आम तौर पर ऑटोमेटिक कारों के मुकाबले मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारें बेहतर माइलेज ऑफर करती हैं.

मेंटेनेंस

ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की मेंटेनेंस कॉस्ट मैनुअल गियरबॉक्स के मुकाबले ज्यादा होती है. ऐसे में अगर कभी भविष्य में आपकी ऑटोमेटिक कार का गियरबॉक्स खराब होता है, तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकता हैं. कार खरीदते समय इसे भी ध्यान में रखना चाहिए.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news