Puja Path Ke Niyam : पूजा-पाठ करते समय फूलों का रखें विशेष ध्यान, किस्मत में आएगी बहार; बदलेगी ग्रहों की दशा
Advertisement
trendingNow11593752

Puja Path Ke Niyam : पूजा-पाठ करते समय फूलों का रखें विशेष ध्यान, किस्मत में आएगी बहार; बदलेगी ग्रहों की दशा

Puja Path Tips: देवी-देवताओं को कौन से रंग का पुष्प अर्पित करने से वो आपसे प्रसन्न होते है और आपकी मनोकामना को पूरा करते हैं, मान्यता है कि फूलों का इस्तेमाल करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और कई प्रकार के कष्टों से छुटकारा मिलता है. 

पूुजा-पाठ के नियम

Jyotish Shastra Ke Upay: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व है, इसके साथ ही पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों का विशेष महत्व है. शास्त्रों में पूजा सामग्री के बारे में विस्तार से बताया गया है, साथ ही इनके सही तरीके से उपयोग करने भक्त अपने इष्ट देवी-देवताओं को प्रसन्न कर सकते हैं. पूजा-पाठ की सामग्री के साथ यह भी बताया गया है कि देवी-देवताओं को कौन से रंग का पुष्प अर्पित करने से वो आपसे प्रसन्न होते है और आपकी मनोकामना को पूरा करते हैं, मान्यता है कि फूलों का इस्तेमाल करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और कई प्रकार के कष्टों से छुटकारा मिलता है. आइए जानते हैं देवी-देवताओं की पूजा के समय किन फूलों का इस्तेमाल करना चाहिए. 

भगवान गणेश- भगवान गणेश को लाल रंग का गुडहल का फूल अति प्रिय है. इसलिए पूजा के समय उन्हें गुड़हल, चांदनी, चमेली या पारिजात के फूल अर्पित्र करें. इसके साथ ही आप उन्हें दूब भी अर्पित कर सकते हैं. 

भगवान विष्णु- भगवान विष्णु को पीला रंग अति प्रिय है. इस लिए आप उन्हें पीले रंग के फूल अर्पित कर सकते हैं. या फिर जूही, अशोक, चंपा, केतकी, वैजयंती के फूल जरूर अर्पित करें. ऐसा करने से आपको सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. 

भगवान शिव - भगवान शिव की पूजा करते समय उन्हें धतूरे, नागकेसर, हरसिंगार और सफेद रंग के पुष्प अर्पित करें. इससे वैवाहिक जीवन की आने वाली समस्याएं स्वतः समाप्त हो जाएंगी. 

सूर्यदेव- सूर्यदेव की पूजा के समय उन्हें जल के सथ कनेर, कमल, चंपा, पलाश आदि के फूल का इस्तेमाल करें, इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है साथ ही कभी भी आपको आर्थिक समस्याएं परेशान नहीं करेंगी. 

माता दुर्गा- रोजाना मां दुर्गा की पूजा करते समय उन्हें लाल गुलाब या फिर गुड़हल का पुष्प अर्पित कर सकते है. इसके साथ आप उन्हें अपराजिता का फूल, चंपा, सफेद कमल और कुंद के फूल अर्पित कर सकते हैं. इससे आपको उनकी विशेष कृपा प्राप्त होगी.

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news