Jyotish Shastra: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के नाम से उसके व्यक्तिव और चरित्र के बारे में मालूम किया जा सकता है. यदि आप अपनी लाडली का नाम माता लक्ष्मी के नाम पर रख रहें हैं तो उनको मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
Trending Photos
Personality by name first letter in Hindi, Lucky Man Woman by Name Astrology in Hindi: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के नाम से उसके व्यक्तिव और चरित्र के बारे में मालूम किया जा सकता है. यदि आप अपने बच्चों का नाम किसी देवी-देवताओं के आधार पर रखते हैं तो माना जाता है कि उनमें उनके गुणों का वास होता है या फिर उन पर देवी-देवताओं की विशेष कृपा बनी रहती है. आज हम बात करने वाले हैं कि यदि आप अपनी लाडली का नाम माता लक्ष्मी के नाम पर रख रहें हैं तो उनका भविष्य कैसा रहने वाला है और उनको किस तरह से मां लक्ष्मी की आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है.
A अक्षर नाम वाली लड़कियां-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लड़कियों का नाम A अक्षर से शुरु होता है तो ज्योतिष शास्त्र के उन लड़कियों पर मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है और जीवन में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती है. साथ ही इनसे जुड़े लोगों को भी इनकी किस्मत का खूब साथ मिलता है.
D अक्षर नाम वाली लड़कियां-
ज्योतिष अनुसार जिन लड़कियों के नाम का अक्षर D से शुरु होता है, उन लड़कियों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है. ये लड़कियां दिल की साफ होती हैं. इन अक्षर वाली लड़कियों का स्वभाव काफी सरल होता है. इनके मन में जो भी कुछ होता है ये तुरंत बयां कर देती हैं. ये स्नेह से भरी होता है. ये मेहनती होने के कारण हर काम में सफलता प्राप्त करती हैं. यदि वैवाहिक जीवन की बात करें तो ये अपने स्वभाव से ससुराल पक्ष में सभी सदस्यों का दिल जीत लेतीं हैं. ये लड़कियां ससुराल और पति के लिए भाग्यशाली साबित होती हैं.
L अक्षर वाली लड़कियां-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लड़कियों का नाम L से होता है वो लड़कियां दिल की काफी साफ और बुद्धिमान होती हैं. इस अक्षर की लड़कियां अपने ससुराल पक्ष के लिए सौभाग्यशाली मानी जाती हैं, ये स्वभाव से खुशमिजाज होती है और अपने स्वभाव से दूसरों को काफी आर्कषित कर लेती हैं, ये लड़कियां परिवार के लिए लक्ष्मी का रूप मानी जाती है. इनके कदम पड़ते ही घर दौलत-सोहरत से भर जाता है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)