Gudhal ke Phool ke Upay in Hindi: हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधे का बहुत महत्व बताया है, शास्त्रों में बताया गया है कि मां काली को गुड़हल का फूल बहुत प्रिय है. इसके साथ ही गुड़हल का फूल नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करता है. अगर लाख मेहनत के बाद भी आपको कामायबी नहीं मिल रही है या फिर परेशानियां आपका पीछा नहीं छोड़ रही है तो गुड़हल के फूल के उपाय कर सकते हैं. जो आपके लिए काफी लाभकारी साबित होंगी, तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में...
यदि आपकी कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर स्थिति में हैं तो घर की पूर्व में लाल गुड़हल का पेड़ लगाएं. यह आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा, साथ ही कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है.
जिस व्यक्ति की कुंडली में मंगल दोष है, और विवाह या रोग-दोष के निवारण के लिए भी आप घर पर गुड़हल का पौधा लगाएं. ऐसा करने से आपकी कुंडली में मंगल दोष के प्रभाव कम होते हैं.
आप शुक्रवार के दिन सूर्य देव को अर्घ्य देते समय जल में एक चुटकी कुमकुम के साथ एक लाल गुड़हल का फूल भी डालेंगी तो आपके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी.
मान्यता है कि यदि 11 शुक्रवार तक आप माता लक्ष्मी को एक लाल गुड़हल का फूल अर्पित करेंगी तो आपके विवाह में आने वाली सभी अड़चनें दूर हो जाएंगी. साथ ही आपके वैवाहिक जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी.
गुड़हल फूल की माला बनाकर देवी काली को पहनाएं. साथ ही कुंजिका स्तोत्र के मंत्र का जप करें. मान्यता है कि इससे जो बाधा और संकट चल रही होती है उससे माता अपने भक्त को उबाड़ लेती हैं और कार्य सफल होता है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़