Raksha Bandhan 2023: हर साल, रक्षाबंधन का त्योहार सावन के महीने की पूर्णिमा पर मनाया जाता है. इस शुभ अवसर पर बंधी गई राखी को अगले माह भादों की पूर्णिमा तक हाथ में रखा जा सकता है.
Trending Photos
Raksha Bandhan Rules 2023: रक्षाबंधन के पावन त्योहार के आने पर लोगों के मन में इसे लेकर कई प्रश्न उत्पन्न होते हैं. ज्योतिष और धार्मिक शास्त्र के अनुसार यह त्योहार बहुत ही महत्वपूर्ण मानते हैं, इसलिए इसको मनाने का तरीका भी विशेष होता है.
राखी बांधते हुए मुंह किस दिशा में रखें
जब बहन अपने भाई को राखी बाँधती है, उसकी दिशा और स्थिति पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भाई का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए, जबकि बहन का मुख पश्चिम या उत्तर की ओर. इसका मुख्य कारण है कि पूर्व और उत्तर दिशाएँ शुभ मानी जाती हैं। वहीं, दक्षिण दिशा को अशुभ माना जाता है और इसलिए पूर्व और उत्तर दिशा में चेहरा करके ही राखी बांधना चाहिए.
हाथों से राखी कब उतारें
हर साल, रक्षाबंधन का त्योहार सावन के महीने की पूर्णिमा पर मनाया जाता है. इस शुभ अवसर पर बंधी गई राखी को अगले माह भादों की पूर्णिमा तक हाथ में रखा जा सकता है. ज्योतिषशास्त्र में इसे ज्यादा दिनों तक हाथ में रखने से अशुद्धता और नकारात्मक प्रभाव का संकेत दिया गया है. यदि कोई इसे जल्दी ही उतारना चाहता है, तो कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भी उसे उतार सकता है.
राखी के टूटने पर क्या करें
अगर राखी टूट जाए, तो धार्मिक मान्यताओं के अनुसार उसे पुनः बाँधना या पहनना नहीं चाहिए. टूटी हुई राखी को नदी में विसर्जित कर देना चाहिए. इसे अपने पास या घर में रखना अशुभ माना जाता है. शास्त्र भी कहते हैं कि खंडित वस्त्रों या चीजों को घर में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से नकारात्मक उर्जा का संचार होता है. अगर आप राखी को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो उसे लाल वस्त्र में लपेट कर पूजा कक्ष में रखें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)