Samudrik Shastra: आपकी जिंदगी के गहरे राज खोलते हैं होंठ के तिल, ऐसी लड़कियां खाती हैं प्यार में धोखा
Lucky Moles On Female Body: अगर किसी महिला के दाएं ओर तिल हो तो वह अपने जीवनसाथी से बहुत प्यार करती है. दोनों के बीच का ताल-मेल अच्छा होता है. वो अपने फैसले अपने जीवनवसाथी को ध्यान में रखकर करती हैं.
Mole On Lips: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के शरीर बनावट, उनके शरीर पर मौजूद तिल से उनके भविष्य और नेचर के बारे में पता लगया जा सकता है. ऐसे ही सामुद्रिक शास्त्र में लड़कियों के शरीर में मौजूद तिलों के बारे में विस्तार से बताया गया है. आज हम बात करने वाले हैं कि लड़कियों के होंठ पर मौजूद तिल, उसका साइज किस बात की ओर संकेत है. सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि ये तिल आपके चरित्र या व्यक्तितव की ओर इशारा करते हैं. आइए इसके बारे में आगे जानते हैं.
होंठ के नीचे तिल का मतलब
सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि जिन महिला के ऊपरी होंठ पर तिल होता है उसका जीवन बड़ा ही आनंदमय होता है और वह स्वभाव में बड़ी नरम होती है. साथ ही अगर तिल निचले होंठ पर है तो वह बताता है कि वह स्त्री महंगी वस्तुओं और आरामदायक जीवन जीने की चाह रखने वाली होती है.
ये भी पढ़ें- आपके लिए कैसा रहेगा साल 2023, जानें अपना राशिफल
होंठ पर तिल
वहीं सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि अगर किसी महिला के दाएं ओर तिल हो तो वह अपने जीवनसाथी से बहुत प्यार करती है. दोनों के बीच का ताल-मेल अच्छा होता है. वो अपने फैसले अपने जीवनवसाथी को ध्यान में रखकर करती हैं. ये लोग किस्मत से ज्यादा अपनी मेहनत पर विश्वास होता है. ये लग्जरी लाइफ जीने की शौकीन होती हैं. ये दूरदर्शी होती हैं, इन्हें लोगों की गलत बातें बर्दशत नहीं होती हैं.
निचले होंठ के बीच में तिल
सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि जिन लड़कियों के निचले होंठ के बीच में तिल होता है. ऐसी महिलाएं बहुत ही भावुक होती हैं. ये किसी बात को लेकर घंटों सोच-विचार करती हैं, लेकिन ये मल्टीटास्कर होती हैं. इनकी लवलाइफ काफी रोमांटिक होती है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)