Shanivar ke Upay: शनि देव की पूजा में भूल से भी न करें ये 5 गलतियां, वरना घर देखते ही देखते हो जाएगा बर्बाद
Advertisement
trendingNow11479074

Shanivar ke Upay: शनि देव की पूजा में भूल से भी न करें ये 5 गलतियां, वरना घर देखते ही देखते हो जाएगा बर्बाद

Shani Dev Pooja Rules: कहते हैं कि एक बार शनि देव जिस पर अप्रसन्न हो जाएं, उसके किस्मत को बिगड़ने से कोई नहीं बचा सकता है. आज हम शनि देव की पूजा से जुड़ी कुछ ऐसी गलतियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो आपको कभी नहीं करनी चाहिए. 

Shanivar ke Upay: शनि देव की पूजा में भूल से भी न करें ये 5 गलतियां, वरना घर देखते ही देखते हो जाएगा बर्बाद

Shani Dev Worship Rules: आज शनिवार है. इस दिन को शनि देव (Shani Dev) से जुड़ा माना जाता है. शास्त्रों के मुताबिक शनि देव न्याय के देवता हैं. वे मनुष्य के कर्मों के आधार पर उसके भविष्य का फैसला करते हैं. शनि देव की पूजा के लिए कई खास नियम बताए गए हैं. इन नियमों का पालन न करने पर शनि देव अप्रसन्न हो सकते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि शनि देव की पूजा करते समय कौन सी गलतियां कभी नहीं करनी चाहिए. 

शनि पूजा में ना करें ये गलती

आंखों में आंख डालकर न करें दर्शन

शनि मंदिर में शनि देव (Shani Dev) की पूजा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि उनकी प्रतिमा की आंखों में आंखें डालकर दर्शन न करें. ऐसा करने से शनि देव नाराज हो सकते हैं. इसके बजाय आप उनके चरणों के दर्शन करें. इससे आप पर उनकी कृपा बरसेगी.

जब आप शनि देव की पूजा करें तो उनकी प्रतिमा के ठीक सामने खड़े न हों. ऐसा करने उनकी कुदृष्टि आप पर पड़ती है, जिससे आपको जीवन में परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. आप शुभ फल हासिल करने के लिए शनि देव की प्रतिमा के बायें या दाहिने ओर खड़े होकर पूजा कर सकते हैं. 

घर में न करें शनि देव की स्थापना

शनि देव (Shani Dev Pooja Rules) की प्रतिमा को कभी भी घर में स्थापित न करना चाहिए. इसके बजाय पास के किसी मंदिर में जाकर शनि देव की आराधना करें और इस बात का ध्यान रखें कि उनके सामने दीपक न जलाएं. पूजा के बाद किसी पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना शुभ माना जाता है.

अगर आप घर में बैठकर शनि देव की पूजा (Shani Dev Pooja Rules) करना चाह रहे हैं तो अपना मुख पश्चिमी दिशा की ओर रखें. इसके बाद शनि देव का मन में स्मरण करते हुए उनसे जुड़े मंत्रों का जाप करें. ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. मंदिर में शनि देव पर तेल चढ़ाते समय इस बात पर ध्यान दें कि उसकी बूंदें इधर-उधर नहीं गिरनी चाहिए. 

तांबे के बर्तनों से न करें शनि की पूजा

शास्त्रों के अनुसार तांबे के बर्तनों का संबंध सूर्य देव से माना जाता है और शनि देव (Shani Dev Pooja Rules) उनके शत्रु हैं. इसलिए शनि देव की पूजा में भूलकर भी तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपको फायदे के बजाय नुकसान ज्यादा हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news