Ank Jyotish: अंक शास्त्र व्यक्ति की विशेषताओं और उसके भविष्य को लेकर अहम जानकारी प्रदान करता है. यह ज्योतिष विज्ञान के माध्यम से आपको आपके शुभ दिन, अंक और रंग भी बताता है. यह आपके जीवन के निर्णय में सहायक हो सकता है जिसके माध्यम से आप अपने जीवन में सही मार्गदर्शन पा सकेंगे.
Trending Photos
Ank Jyotish: अंक शास्त्र एक प्राचीन विद्या है जिसका प्रयोग व्यक्ति के गुण-अवगुण, व्यवहार और विशेषताओं की पहचान में होता है. यह विद्या अंकों को उस व्यक्ति की जीवन की गतिविधियों और उसके भविष्य से जोड़ती है. जैसे यदि किसी का जन्म 17 मार्च को हुआ है, तो उसके जन्म दिन के अंकों का योग होगा 1+7= 8 है. इस तरह 8 उस व्यक्ति का मूलांक माना जाएगा. लेकिन जब हम व्यक्ति के जन्म दिन, माह और वर्ष के अंकों का योग करते हैं, तो हमें उसका भाग्यांक मिलता है. जैसे किसी का जन्म 30 नवंबर 2008 को है तो उसका भाग्यांक होगा 3+0+1+1+2+0+0+8=15, क्योंकि भाग्यांक या मूलांक सिर्फ एक अंक का होता है इसलिए अब 1+5=6. अर्थात उस व्यक्ति का भाग्यांक 6 होगा.
भाग्यांक के अनुसार व्यक्ति के आज का शुभ अंक और रंग
अंक 1 के अनुसार, व्यक्ति को योजनाबद्ध तरीके से काम करने की सलाह दी जाती है. उसकी रुचियां कला और संगीत में हो सकती हैं. उसका शुभ अंक 19 और रंग लाल होता है.
अंक 2 के व्यक्ति को उतावलापन से दूर रहने की सलाह दी जाती है. उसके जीवन में नए मित्र आ सकते हैं. शुभ अंक 1 और रंग सफेद होता है.
अंक 3 का व्यक्ति परिवार के साथ अधिक समय बिता सकता है. उसे वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत होती है. शुभ अंक 6 और रंग हल्का नीला होता है.
अंक 4 वाले को आर्थिक लेन-देन में सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. उसका शुभ अंक 11 और रंग नारंगी होता है.
अंक 5 के व्यक्ति को सेहत की देखभाल करने की सलाह दी जाती है. शुभ अंक 4 और रंग ग्रे होता है.
अंक 6 वाले व्यक्ति को घर की सजावट पर ध्यान देना चाहिए. उसका शुभ अंक 9 और रंग लाइट ग्रीन होता है.
अंक 7 वाले व्यक्ति को अतीत पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है. शुभ अंक 14 और रंग गुलाबी होता है.
अंक 8 वाले व्यक्ति को शेयर मार्केट से दूर रहने की सलाह दी जाती है. शुभ अंक 4 और रंग कसैला हरा होता है.
अंक 9 वाले व्यक्ति का मन ज्यादा कार्य में रहता है। उसका शुभ अंक 3 और रंग सफेद होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)