Vastu Shastra: वास्तु के अनुसार, शाम के समय में कुछ कामों को करने पर बुरा असर पड़ता है, जिससे कंगाली आती है और घर की आर्थिक संपन्नता दूर होती है.
Trending Photos
Vastu Mistakes: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में घर में हर चीज को रखने के साथ ही घर के काम को लेकर भी खास बातें बताई गई हैं. इसके साथ ही घर से कंगाली को दूर रखने के लिए भी कुछ वास्तु टिप्स (Vastu Tips) बताए गए हैं, जिनको शाम के समय करने से बुरा असर पड़ता है और घर की आर्थिक संपन्नता दूर होती है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही काम बता रहे हैं, जिनको वास्तु के अनुसार, भूलकर भी शाम के समय नहीं करना चाहिए.
शाम में ना लगाएं झाड़ू
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सूर्यास्त के बाद यानी शाम के समय गलती से भी झाड़ू नहीं लगानी चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और लोगों को कंगाली का सामना करना पड़ता है. हालांकि, वास्तु में इस बात को बताया गया है कि अगर किसी स्थिति में शाम के समय में झाड़ू लगाने की जरूरत हो तो कूड़े को घर के बाहर नहीं फेंकना चाहिए.
शाम में किसी को ना दें उधार
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार, शाम के समय भूलकर भी किसी को उधार नहीं देना चाहिए. इसके साथ ही किसी से सूर्यास्त के बाद किसी से पैसे उधार लेना भी नहीं चाहिए. वास्तु के अनुसार, शाम के समय में दिया गया पैसा वापस नहीं मिलता है. वहीं, शाम के समय में अगर आप उधार लेते हैं तो उस कर्ज को लौटाना भी मुश्किल होता है.
शाम में तुलती के पत्ते ना तोड़ें
वास्तु के अनुसार, सूर्यास्त के बाद यानी शाम के समय में भूलकर भी तुलकी के पत्ते नहीं तोड़ना चाहिए, क्योंकि तुलसी के अंदर मां लक्ष्मी का वास होता है और शाम के समय में पत्ते तोड़ने पर भगवान विष्णु नाराज हो जाते हैं. इसके अलावा शाम के समय तुलसी के पत्ते तोड़ने से बीमारी और आर्थिक तंगी का प्रकोप भी झेलना पड़ता है.
शाम में घर का मुख्य द्वार ना रखें बंद
वास्तु के अनुसार, शाम के समय में घर के मुख्य दरवाजे को बंद नहीं रखना चाहिए और इसे थोड़े देर के लिए खोल देना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि सूर्यास्त के समय ही मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं. ऐसे में घर का मुख्य दरवाजा बंद करने से माता लक्ष्मी घर में नहीं आ पाती हैं और आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है.
शाम के समय ना करें लड़ाई-झगड़ा
किसी से झगड़ा करना तो ऐसे भी गलत है, लेकिन वास्तु में बताया गया है कि गलती से भी सूर्यास्त के समय कि लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर में कंगाली आने लगती है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)