Famous Actress: शोबिज को अलविदा कर श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हुईं फेमस एक्ट्रेस, ट्रोलर्स की क्लास लगाते हुए कहा- नफरत करने वालों...
Advertisement
trendingNow11720305

Famous Actress: शोबिज को अलविदा कर श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हुईं फेमस एक्ट्रेस, ट्रोलर्स की क्लास लगाते हुए कहा- नफरत करने वालों...

Priyanka Pandit Left Acting: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) ग्लैमर वर्ल्ड को गुडबाय कहकर कृष्ण भक्ति में लीन हो गई हैं. शोबिज छोड़ चुकीं एक्ट्रेस ने हाल ही में ट्रोलिंग पर करारा जवाब दिया है. 

प्रियंका पंडित

Bhojpuri Actress Left Industry: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) एक बार फिर से सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं. प्रियंका पंडित ग्लैमर वर्ल्ड से विदाई लेने के बाद कृष्ण भक्ति में लीन हो गई हैं. प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit Movies) अक्सर माथे पर चंदन और बालों में गजरा लगाए सोशल मीडिया पर नजर आती रहती हैं, लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस का एक ऐसा पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ट्रोलर्स की क्लास लगाते हुए नजर आ रही हैं. 

प्रियंका पंडित ने लगाई ट्रोलर्स को झाड़!

दरअसल, बीते साल भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit Video) का प्राइवेट वीडियो लीक हो गया था, जिसके बाद खूब बदनामी झेल चुकीं एक्ट्रेस ने ग्लैमर वर्ल्ड से अपना नाता तोड़ लिया और कृष्ण भक्ति में लीन हो गईं. लेकिन ट्रोलर्स ने प्रियंका पंडित का पीछा नहीं छोड़ा, वहीं अब शोबिज छोड़ चुकीं प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit Instagram) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें प्रियंका पंडित माथे पर चंदन लगाए, गले में तुलसी माला पहने दिखाई दे रही हैं. वहीं बैकग्राउंड में गाना बज रहा है, 'मेरी जिंदगी से जाने का क्या लोग तुम...'  

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by(@priyanka_pandit_)

प्रियंका पंडित ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा, 'जाओ भाई जाओ बहुत काम है'. बता दें एक्ट्रेस प्रियंका पंडित ने एक बार पहले भी एमएमएस वीडियो लीक और ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, 'यह सब सिर्फ उनका नाम बदनाम करने के लिए किया गया है. प्रियंका ने साथ ही कहा था, इन सब चीजों का उनके करियर पर बुरा असर पड़ा है और उनका करियर बर्बाद हो गया है...'

प्रियंका पंडित का वर्कफ्रंट

एक्ट्रेस रह चुकीं प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit Films) ने साल 2013 में प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था. 'दिल मत देना मेरी सौतन को', 'मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे', 'पुलिसगिरी' जैसी कई फिल्मों में काम करने के बाद अब एक्ट्रेस ने ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह दिया है और कृष्ण की नगरी वृंदावन में जाकर बस गई हैं.

Trending news