Good News: LPG सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती, इन लोगों को मिलेगा फायदा
Advertisement
trendingNow11192086

Good News: LPG सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती, इन लोगों को मिलेगा फायदा

LPG cylinder prices: गैस सिलेंडर के दामों की बात की जाए तो इसमें आम लोगों को बड़ी राहत मिली है. प्रति सिलेंडर 200 रुपये कम हुए हैं. इसे लेकर जानकारी दी गई है कि ये 200 रुपये सरकार ने सब्सिडी के तौर पर देने का फैसला लिया है. लेकिन सरकार के इस फैसले का फायदा उज्ज्वला योजना के लाभार्थी ही उठा पाएंगे. 

फाइल फोटो

LPG cylinder, petrol and diesel prices: लगातार बढ़ते दामों के बाद अब अचानक सरकार ने लोगों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price), पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol and Diesel prices) में भारी कटौती की गई है. गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी, डीजल 7 रुपये और पेट्रोल 9.50 रुपये की कटौती की गई है. 

वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बात का ऐलान किया है कि शनिवार रात से पेट्रोल-डीजल और LPG सिलेंडर के नए दाम लागू हो जाएंगे. बीते लंबे समय से लोगों को सरकार से ईंधन (पेट्रोल, डीजल, गैस) की महंगाई को लेकर शिकायत थी. लेकिन अब सरकार ने इस मामले में बड़ा कदम उठाते हुए ये फैसला लिया है. 

एक्साइज ड्यूटी में कमी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जयपुर में कहा था कि आम आदमी की भलाई के बारे में सोचना है. जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये फैसला लिया है. उन्होंने नवंबर के बाद दूसरी बार एक्साइज ड्यूटी कम करके बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने का काम किया है. जाहिर है कि इस फैसले से लोगों के लिए बड़ी राहत मिल गई है. 

सरकार दे रही 200 की सब्सिडी

गैस सिलेंडर के दामों की बात की जाए तो इसमें आम लोगों को बड़ी राहत मिली है. प्रति सिलेंडर 200 रुपये कम हुए हैं. इसे लेकर जानकारी दी गई है कि ये 200 रुपये सरकार ने सब्सिडी के तौर पर देने का फैसला लिया है. लेकिन सरकार के इस फैसले का फायदा उज्ज्वला योजना के लाभार्थी ही उठा पाएंगे. साथ ही 200 रुपये की सब्सिडी साल में सिर्फ 12 सिलेंडर के लिए मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: Mob Lynching: 'क्या तेरा नाम मोहम्मद है?' पूछकर बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई, मौत के बाद वीडियो से खुला राज

क्या बोलीं केंद्रीय वित्त मंत्री 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी कर रहे हैं. इससे पेट्रोल की कीमत में 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी.' इसके आगे उन्होंने कहा, 'इस साल, हम 9 करोड़ से अधिक लोगों के लिए (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी) प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) 200 रुपये की सब्सिडी देंगे.'

LIVE TV

Trending news